नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बात दें, एक्टर जल्द ही एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले हैं . फिल्म को लेकर जानकरी सामने आई है कि इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे रहे हैं, जो की पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म भी बना चुके हैं . फिल्म में बॉलीवुड के चार दिग्गज अभिनेता भी रणवीर सिंह के साथ नज़र आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग 25 जुलाई से शुरू की जाएगी।
रणवीर के साथ फिल्म में सजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना नज़र आने वाले हैं. वहीं यह भी सामने आया कि इसकी शूटिंग थाईलैंड में जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी के गोल्डन एरा की कहानी पर आधारित होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रणवीर सिंह फिल्म में अहम भुईका निभाते हुए नज़र आएंगे। वहीं संजय दत्त रणवीर के विरुद्ध निगेटिव किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इसके अलावा एक्टर आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना इंडियन सिस्टम का हिस्सा होंगे।
इस फिल्म की शूटिंग 6 महीने तक की जाएगी लेकिन इस फिल्म का टाइटल क्या होगा इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. यह फिल्म 2025 में रिलीज़ की जाएगी। रणवीर सिंह जल्द ही ‘डॉन 3’ में भी नज़र आने वाले हैं, जिसके पहले 2 भाग में शाहरुख़ खान दिखाई दे चुके हैं. एक्टर रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी के साथ दिखाई देंगे, जो कि साल 2025 में रिलीज़ होगी।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…