Advertisement

रणवीर सिंह बनेंगे रॉ एजेंट, जल्द शुरू होगी शूटिंग

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बात दें, एक्टर जल्द ही एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले हैं . फिल्म को लेकर जानकरी सामने आई है कि इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे रहे हैं, जो की पहले ‘उरी: […]

Advertisement
रणवीर सिंह बनेंगे रॉ एजेंट, जल्द शुरू होगी शूटिंग
  • July 21, 2024 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बात दें, एक्टर जल्द ही एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले हैं . फिल्म को लेकर जानकरी सामने आई है कि इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे रहे हैं, जो की पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म भी बना चुके हैं . फिल्म में बॉलीवुड के चार दिग्गज अभिनेता भी रणवीर सिंह के साथ नज़र आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग 25 जुलाई से शुरू की जाएगी।

रणवीर सिंह और संजय दत्त

रणवीर के साथ फिल्म में सजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना नज़र आने वाले हैं. वहीं यह भी सामने आया कि इसकी शूटिंग थाईलैंड में जाएगी। कहा जा रहा है कि फिल्म इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी के गोल्डन एरा की कहानी पर आधारित होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रणवीर सिंह फिल्म में अहम भुईका निभाते हुए नज़र आएंगे। वहीं संजय दत्त रणवीर के विरुद्ध निगेटिव किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इसके अलावा एक्टर आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना इंडियन सिस्टम का हिस्सा होंगे।

don 3 (1)
‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह

इस फिल्म की शूटिंग 6 महीने तक की जाएगी लेकिन इस फिल्म का टाइटल क्या होगा इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. यह फिल्म 2025 में रिलीज़ की जाएगी। रणवीर सिंह जल्द ही ‘डॉन 3’ में भी नज़र आने वाले हैं, जिसके पहले 2 भाग में शाहरुख़ खान दिखाई दे चुके हैं. एक्टर रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी के साथ दिखाई देंगे, जो कि साल 2025 में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: पर्दे पर हिट हो रही है विक्की-तृप्ति की जोड़ी, जानें ‘बैड न्यूज’ का संडे कलेक्शन

Advertisement