Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब रणवीर सिंह का हुआ क्रिकेटर कपिल देव से सामना, सेल्फी खींच किया खुशी का इजहार

जब रणवीर सिंह का हुआ क्रिकेटर कपिल देव से सामना, सेल्फी खींच किया खुशी का इजहार

हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां में एक्टर रणवीर सिंह की मुलाकात लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव से हो गई. अचानक हुई इस मुलाकात को याद रखने के लिए रणवीर ने बिना समय गवाएं क्रिकेटर कपिल देव के साथ सेल्फी खींची. सेल्फी के साथ ही दोनों ने फिल्म 83 पर भी खुलकर बात की. बता दें, एक्टर रणवीर सिंह कपिल देव की बायोपिक 83 में खुद कपिल देव का किरदार निभाने वाले है.

Advertisement
RANVEER SINGH snapped cricketer kapil dev, takes a selfie with him
  • September 26, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक 83 के लिए कपिल देव का अवतार लेंगे. लेकिन इससे पहले की रणवीर बैट उठाकर बल्लेबाजी करने लगते, रणवीर को तब शॉक लगा जब वह हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक रेस्तरां में लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव को अपने सामने देखा. कपिल देव को देखते ही रणवीर सिंह ने जल्दी में उनके साथ एक सेल्फी ली जिसे इस अचानक मुलाकात के तौर पर वो याद रखे. दोनों ने साथ में एक दूसरे के साथ सिर्फ सेल्फी ही नहीं ली, बल्कि अपनी बॉयोपिक 83 के बारें में कपिल ने रणवीर सिंह से बात की.

फिल्म 83 की कहानी इंडियन किक्रेट टीम की जर्नी के बारे में होगी, जिसने क्रिकेट विश्व कप 1983 में भारत की जीत का नेतृत्व किया, जहां भारत ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विश्व कप जीता था. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं जो 1983 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन थे. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग पूरी कर रणवीर कबीर खान डायरेक्टेड फिल्म 83 की शूटिंग नवंबर में शुरु करेंगे.

इसके अलावा रणवीर के पास करण जौहर की फिल्म तख्त भी है. एक तरफ जहां फिल्म में रणवीर सिंह कैप्टन कपिल देव के रोल में नजर आएंगे, वहीं सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, दिलीप वेंगसरकर और कृष्णामचारी श्रीकांत के किरदार कौन निभाएगा अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. खबर हैं कि अपने काम के चलते रणवीर सिंह ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से 20 नवंबर को इटली में होने वाली अपनी शादी को भी अगले साल तक टाल दिया है.

https://www.instagram.com/p/BoJwhc1hhgg/?hl=en&taken-by=ranveersingh

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर, इन वजहों से इस साल नहीं होगी दोनों की शादी

तेलगू फिल्म का ये धाकड़ सुपस्टार अब बॉलीवुड में दिखाएगा जलवे, रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में खेलेगा क्रिकेट

Tags

Advertisement