Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह का खुलासा, शादी के बाद दीपिका पादुकोण मेरे लिए बनाती है रसम चावल

Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह का खुलासा, शादी के बाद दीपिका पादुकोण मेरे लिए बनाती है रसम चावल

Ranveer Singh Video: एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय का प्रमोशन कर रहे है. प्रमोशन के दौरान एक रेडियो शो में रणवीर सिंह ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि पत्नी दीपिका पादुकोण उनके लिए खुद अपने हाथों से रसम चावल बनाती है. इस खुलासे के बाद से उनके फैन्स सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को लकी हसबैंड बोल रहे हैं.

Advertisement
deepika padukone cooks rasam rice for ranveer singh
  • February 8, 2019 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़िओं में से एक है. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का अक्सर इजहार करते रहते है. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी नई शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी कई राज खोले. एक रेडियो शो के दौरान, रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण उनके लिए रसम चावल बनाती हैं.

इतना ही नहीं, जब उनसे पूछा गया कि दीपिका पादुकोण उनके स्टाइल के बारे में क्या सोचती हैं तो इस पर, रणवीर सिंह ने कहा, “वह अब इनसब की आदि हो चुकी है. वह मेरे सनकी बिहेवियर को जानती है लेकिन हां, उनकी शिकायत यह है कि ‘मैं हर 6 महीने में एक अलग इंसान बन जाता हूं.” रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले साल 14-15 नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/Bsfi_0OhhP9/?utm_source=ig_embed

दोनों की इस शादी की खूबसूरत फोटो का सभी को बेसब्री से इंतजार था जिसके बाद सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर करते ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की खूबसूरत जोड़ी को देखने वालों की बाढ़ सी आ गई. 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट के साथ फैन्स को खुशखबरी दी. 4 साल पहले एक दूसरे से सगाई कर चुके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का प्यार संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के सेट पर शुरू हुई थी.

Deepika Padukone Romantic Video: रणवीर सिंह – दीपिका पादुकोण मीडिया के सामने करने लगे किस, रोमांटिक वीडियो हो रहा वायरल

Ranveer Singh Govinda Fan: गोविंदा के बिग फैन हैं गली बॉय रणवीर सिंह, जानिए उनके किस गाने पर बचपन में करते थे डांस

https://www.instagram.com/p/Bqum9mKgab9/

https://www.instagram.com/p/Bq2alyngiTG/

https://www.instagram.com/p/BqZow2MArm9/

https://www.instagram.com/p/BqNF8jIgMhz/

Tags

Advertisement