बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली एक शख्स को कूड़ा सड़क पर फेंकने को लेकर कई लोगों की रडार पर गए. इस मौके पर कुछ लोगों ने अनुष्का का सपोर्ट किया तो सोशल मीडिया पर इसे नेगेटिव तरीके से लिया गया. अनुष्का शर्मा के सपोर्ट में अब एक्टर रणवीर सिंह उतर आए हैं. उन्होंने अनुष्का और विराट को एकदम सही ठहराया.
दरअसल रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को सही ठहराते हुए कमेंट किया कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक दम सही किया बल्कि मैं तो कहता हूं जो इंसान लग्जरी कार में घूमें और सड़कों पर गंद फैलाएं तो उन्हें समझना जरूरी है. अगर आप भी किसी को इस तरह गलत करते हुए देखें तो जरूर स्टैंड लेना चाहिए और जागरुकता फैलानी चाहिए.
बता दें ये पिछले हफ्ते की घटना है जब अनुष्का शर्मा ने लग्जरी कार में घूम रहे अरहान सिंह को अपनी कार में से कूड़ा फैलाने पर समझाया था. जिसके बाद उनके पति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि अरहान ने अगले दिन फेसबुक पर कमेंट कर इस बात का विरोध किया और कहा कि मुझसे ये अनजाने में हुई भूल थी जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर कहा था कि मैंने जो गंदगी कि उससे ज्यादा गंदगी अनुष्का के मुंह से निकली थी.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों अरहान सिंह की पुरानी फोटोज खूब वायरल हो रही है जिससे सामने आया है कि अरहान सिंह खुद चाल्ड आर्टिस्ट रह चुके हैं. अरहान 90 के दशक में एक लोकप्रिय फिल्म में काम कर चुके हैं. इन्होंने शाहरुख खान की फिल्म अंग्रेजी बाबू देसी मेम में काम किया है. इस फिल्म में इन्होंने बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी.
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर को कोर्ट से लगा झटका, मुकदमा शिफ्ट करने की याचिका खारिज
बॉबी देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र की यमला पगला दीवाना फिर से का मजेदार पोस्टर रिलीज
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…