Ranveer Singh Simmba Screening Dance Video: रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे है और इससे खुश रणवीर सिंह भी गाने आंख मारे पर झूमते नजर आ रहे है. स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रणवीर सिंह का डांस वी़डियो अब वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Simmba Screening Dance Video: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर सिंबा आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिंबा को जबरदस्त रिव्यू मिल चुके है. और अब दर्शकों ने अभी रणवीर सिंह की एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म को सुपरहिट बता दिया है. फिल्म में रणवीर सिंह का एक्शन और कॉमडी का तड़का फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके है और रणवीर सिंह भी खुद कई मौकों पर अपनी फिल्मों के गाने पर डांस करते दिखे है. रणवीर सिंह का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जहां वो आंख मारे गाने पर डांस करते नजर आ रहे है. ये वीडियो फिल्म सिंबा की स्पेशल स्क्रीनिंग का है जहां रणवीर सिंह फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ही स्टेज पर डांस करते नजर आए. स्क्रीन पर आंख मारे का गाना आता ही रणवीर सिंह अपने फॉर्म में आकर स्टेज पर डांस करते हुए धमाल कर रहे है.
Just @RanveerOfficial things! The #Simmba actor takes stage at the screening of the film. 📸: @DharmaMovies pic.twitter.com/RxnoKSPhDG
— Filmfare (@filmfare) December 28, 2018
फिल्म को मिल रहे शानदार रिव्यू ने रणवीर सिंह की इस साल की आखिरी रिलीज फिल्म को हिट बना दिया है. फिल्म के पहले दिन 30 करोड़ तक कमाने की उम्मीदे है. सारा अली खान के साथ फिल्म में उनकी केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म टेंपर की रिमेक सिंबा को फिल्म समीक्षकों से भी पॉजिटिव रिव्यू मिले है. फिल्म की रिलीज के बाद रणवीर सिंह अब दीपिका पादुकोण के साथ अपने हॉलीडे पर जाने की प्लानिंग में जुट जाएंगे.