Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Simmba Promotion: सिबां के प्रमोशन के चक्कर में बिना बुलाए शादी में घुस गए रणवीर सिंह

Ranveer Singh Simmba Promotion: सिबां के प्रमोशन के चक्कर में बिना बुलाए शादी में घुस गए रणवीर सिंह

Ranveer Singh Simmba Promotion: रणवीर सिंह अपने कूल अंदाज के लिए बॉलीवुड में फेमस हैं. इसी के चलते रणवीर सिंह एक शादी में पहुंचे. दूल्हा दुल्हन ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी शादी में बॉलीवुड के सुपरस्टार पहुंचने वाले हैं. रणवीर सिंह सिंबा फिल्म के प्रमोशन के चलते मुंबई के होटल पहुंचे थे. जहां इस कपल की शादी हो रही थी.

Advertisement
Ranveer Singh Simmba Promotion
  • December 17, 2018 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल में ही शादी रचाई. दोनों हाल में ही अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे. एक्टर रणवीर सिंह ने एक कपल की शादी में पहुंच कर सभी को अचंभा कर दिया. मुंबई के एक होटल में रणवीर सिंह सिंबा फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे, उसी दिन एक कपल की शादी भी थी जहां रणवीर सिंह अचानक पहुंच गए. इस शादी से रणवीर सिंह की कई फोटो और वीडियो सामने आई है.

ब्राउन कलर की कूल जैकेट पहने अचानक रणवीर सिंह किसी अंजान की शादी में पहुंच गए. जहां उन्होंने सभी के साथ पोज दिए तो बड़ों से नमस्कार भी किया. इस शादी में पहुंचे रणवीर सिंह ने दूल्हा दुल्हन को बधाई भी दी. बता दें रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नजर आने वाले हैं. हाल में ही सिंबा फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

बता दें सिंबा फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान, सोनू सूद, आशुतोष जैसे कई स्टार नजर आने वाले हैं. इन दिनों सिंबा फिल्म का गाना आंख मारे ये लड़की खूब वायरल हो रखा है. सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर ये गाना छाया हुआ है. सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें सिर्फ एक हफ्ता पहले ही जीरो सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जीरो और सिंबा की रिलीज डेट आसपास होने की वजह से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर फर्क पड़ सकता है.

Star Screen Awards 2018: स्टार स्क्रीन अवार्ड 2018 में रणवीर सिंह ने जीता पदमावत के लिए बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल का खिताब, पंकज त्रिपाठी को मिला सपोर्टिंग एक्टर का खिताब

Star Screen Awards 2018: स्टार स्क्रीन अवार्ड में कैटरीना कैफ ने रेड कार्पेट पर चलकर अपनी हॉटनेस से लगाई आग, लोग हुए मदहोश

Tags

Advertisement