Ranveer Singh Simmba Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है. सिंबा रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, रामलीला समेत 5 टॉप फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. बता दें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने पहले दिन 22 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन में तहलका मचा दिया है. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. जी हां रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने उन्ही की फिल्म पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, रामलीला जैसी सभी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड को पहले दिन ही तोड़ दिया है. रोहित शेट्टी ने निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन कर दिखाया है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर सिंबा के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श ने रणवीर सिंह की टॉप 5 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की भी जानकारी सांझा की है. तरण आदर्श ने रणवीर सिंह – Opening Day Biz बताते हुए लिखा है कि रणवीर सिंह की टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों में सिंबा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़ रुपए का बिजनेस कर इस लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत 19 करोड़ रुपए के ओपनिंग कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है.
रणवीर सिंह की फिल्म गुंडे ने पहले दिन 16.12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. रणवीर सिंह की टॉप ओपनर फिल्मों में गोलियो की रासलीला रामलीला का चौथे नंबर पर जगह बना चुकी है. गोलियो की रासलीला रामलीला ने पहले दिन 16 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि बाजीराव मस्तानी 12.80 करोड़ रुपए के बिजनेस के साथ 5वें नजर पर मौजूद है.
Ranveer Singh – Opening Day biz…
1. #Simmba ₹ 20.72 cr
2. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu]
3. #Gunday ₹ 16.12 cr
4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr
5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018