Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तौलिए में लिपटे रणवीर सिंह की शर्टलेस फोटो देख दीवानी लड़कियो ने किए मजेदार कमेंट्स, बोलीं- हॉट सिंबा

तौलिए में लिपटे रणवीर सिंह की शर्टलेस फोटो देख दीवानी लड़कियो ने किए मजेदार कमेंट्स, बोलीं- हॉट सिंबा

एक्टर रणवीर सिंह ने जैसे ही अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की उनकी फीमेल फैंस ने उन्हें हॉट सिंबा, सेक्सी और हॉट पार्टनर जैसे मजेदार कमेंट्स करने शुरु कर दिए है. अपने फैशन सेंस और डांस के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह की दीपिका पादुकोण जितनी दीवानी है, उतनी ही उनकी फीमेल फैंस भी. तौलिए में लिपटे रणवीर सिह की ये फोटो देख उनकी फीमेल फैंस के लिए आज का दिन वाकई स्पेशल बन गया है.

Advertisement
ranveer singh shares his hot photo in towel looks handsome with bearless body
  • October 1, 2018 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के सबसे कूल हीरो रणवीर सिंह अपने डांस, फैशन स्टाइल और एनर्जी के लिए काफी मशहूर है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिलेशनशिप के अलावा रणवीर सिंह की दीवानी लड़किया उनकी हॉट फोटो के लिए भी पागल है. तौलिए में लिपटे शर्टलेस रणवीर सिंह हैंडसम नजर आ रहे है. उनकी शर्टलेस फोटो देख फीमेल फैंस उन्हें स्मोकिंग हॉट, ये तो पूरे हफ्ते के लिए मोटिवेशन मिल गया. हॉटेस्ट पार्टनर, लव जैसे प्यार भरे कमेंट कर रहे है.

सिर्फ उनकी फीमेल फैंस ही नहीं खुद गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण भी रणवीर की शर्टलेस फोटो पर हॉट, सेक्सी जैसे कमेंट करते नजर आती है. दोनों के इस खुले प्यार को देख उनके चाहने वालें भी इनके प्यार के दीवाने हो जाते है. रणवीर इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के लिए शूट कर रहे हैं, जिसके बाद रणवीर कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग शुरु करेंगे.

फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव की बायोपिक पर आधारित है. फिल्म में रणवीर कपिल देव बने हैं जो इंडियन टीम का कैप्टन बन उन्हें 1983 वर्ल्ड कप की जीत दिलाएंगे. इसके अलावा रणवीर सिंह आलिया भट्ट के साथ फिल्म गली ब्वॉय में भी नजर आएंगे जो अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में रणवीर एक स्ट्रीट रैपर के रोल में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BoYVXT9hD0Q/?taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/Bn_YHZKhwQ_/?taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BnwJTVXhzQ8/?taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BnwJTVXhzQ8/?taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BnKK1tfhsOY/?taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BnQWp0bBGfC/?taken-by=ranveersingh

जब रणवीर सिंह का हुआ क्रिकेटर कपिल देव से सामना, सेल्फी खींच किया खुशी का इजहार

https://www.youtube.com/watch?v=7kPsjlxdZ20

Tags

Advertisement