Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Simmba Poster Release: सिम्बा ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर, खाकी वर्दी में रणवीर सिंह का दिखा जबरदस्त अंदाज

Ranveer Singh Simmba Poster Release: सिम्बा ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर, खाकी वर्दी में रणवीर सिंह का दिखा जबरदस्त अंदाज

Ranveer Singh Sara Ali Khan Simmba Poster Release: रणवीर सिंह और सारा अली खान की आगामी फिल्म सिम्बा का आज पोस्टर रिलीज किया गया. पोस्टर में रणवीर सिंह पुलिस अफसर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज होगा. यह पहली बार है जब रणवीर सिंह की पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Ranveer Singh Sara Ali Khan Simmba Poster Release: Ranveer Singh Sara Ali Khan Simmba Poster released, Trailer will Release on 3 December
  • December 2, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिम्बा का ट्रेलर रिलीज होने में एक बाकी है. ऐसे में फैन्स फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. वहीं आज फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें रणवीर सिंह खाकी वर्दी में जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. जबकि सिम्बा का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. 1 दिसंबर को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी शेयर करते हुए लिखा सिंबा आला.. बस दो दिन थांबा. रणवीर किसी फिल्म में पहली बार दबंग पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे. फैन्स को उम्मीद है कि फिल्म में शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

गौरतलब है इससे पहले सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ सिंघम जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. लेकिन इस बार रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. सिम्बा में रणवीर सिंह संग्राम भालेराव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फैन्स रणवीर सिंह को पुलिस अफसर के रोल में देखने के लिए फैन्स बेकरार है. वहीं फिल्म में लीड रोल कर रही सारा अली खान संग्राम भालेराव की गर्लफ्रेंड की भूमिका में दिखाई देंगी. रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा सोनू सूद, वृजेश हिरजी, आशुतोष राना, अजय देवगन, सिद्धार्थ जाधव, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, अरशद वारसी और संदीप जैसे कलाकार रुपहले पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

आपको बता दें कि फिल्म सिम्बा की ज्यादातर शूटिंग पुरी हो चुकी है. फिल्म के टाइटल सॉन्ग की शूटिंग कुछ दिन बाद मुंबई या फिर गोवा में होगी. फिल्म  रिलीज होने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हनीमून पर जाएंगे. रणवीर और दीपिका ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. सिम्बा  हनीमून से लौटने के बाद रणवीर सिंह अपनी फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म डायेरक्टर मेघना गुलजार की फिल्म के लिए काम करना शुरू करेंगी.

Tags

Advertisement