Ranveer Singh Revelation: एक्टर रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी दादी उनसे बचपन में कहा करती थी कि वह बड़े होकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सुपरस्टार बनें. अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय रिलीज हुई जिसने शानदार बिजनेस किया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय रिलीज हुई. जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय ने बॉक्सऑफिस पर शानदार बिजनेस किया और खूब वाहवाही लूटी. इतना ही नहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह के काम को खूब पसंद किया गया. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने तो एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह की गली बॉय को 10 बार देखी है. इसके बाद रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी दादी बचपन में कहा करती थी कि उन्हें बड़ा होकर अमिताभ बच्चन जैसा बड़ा सुपरस्टार बनना है.
रणवीर सिंह ने मंगलवार को फिल्मफेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक दिन मैं टीवी देख रहा था उस समय मेरी दादी ने कहा कि तूझे बड़ा होकर अमिताभ बच्चन की तरह बनना है. वह इस बातचीत में कहते हैं कि मैं कितनी बार भी जन्म ले लूं लेकिन मैं उनके सामने कुछ नहीं कह सकता. वह ऐसे हीरो हैं जिन्होंने पहली बार रैप किया. वह जब भी परफॉर्म करते हैं वह जबरदस्त होता है.
बता दें रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने उन्हें हाथ से लिखा एक नोट और फूलों का बुके भेजा था. उन्होंने रणवीर सिंह की प्रशंसा की थी. इसके अलावा उन्होंने आलिया भट्ट की भी एक्टिंग की तारीफ की थी. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय को रिलीज से पहले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था.