Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Replace Shah Rukh Khan Don 3: शाहरुख खान को लगा झटका, डॉन 3 में रणवीर सिंह ने किया किंग खान को रिप्लेस!

Ranveer Singh Replace Shah Rukh Khan Don 3: शाहरुख खान को लगा झटका, डॉन 3 में रणवीर सिंह ने किया किंग खान को रिप्लेस!

Ranveer Singh Replace Shah Rukh Khan Don 3: जब भी फिल्म डॉन की बात आती है तो दिमाग में तुरंत अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की यादें आने लगती हैं. वहीं खबरों की मानें तो राकेश शर्मा की बायोपिक के बाद अब शाहरुख खान डॉन 3 से भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया जा सकता है.

Advertisement
  • April 8, 2019 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जब भी हम फिल्म डॉन के बारे में सोचते हैं तो हमें तुरंत अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की याद आती है. जबकि ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख खान जल्द ही फरहान अख्तर की डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं खबरों की मानें तो राकेश शर्मा की बायोपिक के बाद अब शाहरुख खान डॉन 3 से भी बाहर हो गए हैं. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुातबिक शाहरुख खान को कुछ पर्सनल रीजन के चलते डॉन 3 से बाहर कर दिया गया है और जोया अख्तर प्रोडक्शन फ्रैंचाइज़ी अभी भी काम में है. लेकिन शाहरुख खान को बाहर कर दिया गाय, जिसके बाद अब जोया जोया अख्तर अपने फेवरेट हिरो रणवीर सिंह को फिल्म में कास्ट करना चाहती हैं.

खैर ज़ोया अख्तर और रणवीर सिंह की दोस्ती को जानने के बाद इस बात नें कोई हैरत की बात नहीं कि रणवीर सिंह को फिल्म डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह दे दी जाए. इतना ही नहीं अगर रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए साइन किया जाता है तो रणवीर के ओपोजिट जोया उनकी पसंदीदा एक्ट्रस कैटरीना कैफ को कास्ट करेंगी. वहीं आनंद एल राय की जीरो के डेब्यू के बाद शाहरुख खान राकेश शर्मा की बायोपिक से बाहर हो गए और अब हाल में शाहरुख खान फरहान अख्तर की डॉन 3 से भी बाहर हो गए हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu3n-cdgPg3/?utm_source=ig_embed

वहीं इससे पहले ये बताया गया था कि डॉन 3 पर 2019 के मध्य तक काम शुरु कर दिया जाएगा. साथ ही निर्माता महिला लोकोशन और लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. लेकिन शाहरुख खान के डॉन 3 से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर लीड एक्ट्रेस के साथ एक्टर की भी तलाश शुरू हो चुकी है. बता दें कि इससे पहले 2006 में डॉन 2 में शाहरुख खान के साथ फिल्म में प्रिंयका चोपड़ा और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आए थे और साथ ही करीना कपूर खान ने एक छोटा रोल निभाया था. 

https://www.instagram.com/p/Bv4Jf4shykO/

रणवीर कपूर के काम की बात कि जाए तो रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे. साथ ही रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा खबर है कि कुछ ही समय में करण जौहर फिल्म की स्टार कास्ट का घोषणा कर देंगे.

https://www.instagram.com/p/Bt3HQZ3BtA1/

https://www.instagram.com/p/BuEfw90BW0l/

https://www.instagram.com/p/BvB9cvbhi_g/

83 Movie Ranveer Singh Training Video: फिल्म 83 के लिए ट्रेनिंग ले रहे रणवीर सिंह ने दिग्गज क्रिकेटर संग वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा पहचानो कौन?

Ranveer Singh and Manushi Chhillar: रणवीर सिंह के साथ मानुषी छिल्लर करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

Tags

Advertisement