Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Filmfare Awards 2019 Ranveer Singh Rehearsal Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में रणवीर सिंह अपनी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने एवी एवी पर देंगे जबरदस्त डांस परफॉरमेंस

Filmfare Awards 2019 Ranveer Singh Rehearsal Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में रणवीर सिंह अपनी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने एवी एवी पर देंगे जबरदस्त डांस परफॉरमेंस

Ranveer Singh Rehearsals on Ainvayi Ainvayi: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 से पहले रणवीर सिंह का एक रिहर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह सॉन्ग Ainvayi Ainvayi पर डॉस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर कमाल लग रहे हैं.

Advertisement
Ranveer Singh Rehearsals on Ainvayi Ainvayi
  • March 23, 2019 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सिंबा एक्ट्रेस रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह फिल्मफेयर आवर्ड 2019 के लिए स्टेज रिहर्सल कर रहे हैं. इस वीडियो में वह सॉन्ग Ainvayi Ainvayi पर डांस कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के जियो गार्डन में होगा. इस कार्यक्रम में कई फिल्मी सितारें आपको डांस करते हुए नजर आएंगे.

फिल्म फेयर ऑवर्ड 2019 के लिए पुरस्कार नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट के जारी होने बाद विवाद भी खड़ा हो गया है. दरअसल फिल्म संजू का निर्देशन करने के दौरान उनके साथ काम करने वाली क्रू मेंबर ने राजकुमार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. इसके अलावा इस फिल्म के निर्देशक ज्योति कपूर का नाम भी फिल्म बधाई हो के लिए हटाया गया है. इसके तुरंत बाद फिल्म बधाई हो के राइटर शांतनु श्रीवास्तव और अक्षत घिल्डियाल ने भी इस लिस्ट से अपना नाम हटवा दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=J3VT85BDdO4

रणवीर सिहं के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह भी डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को काफी संख्या में दर्शक देख चुके हैं.  इन दोनों के वीडियो को दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं. 

रणवीर सिहं के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण से शादी के बाद उन्होंने फिल्म सिंबा और गली बॉय में काम किया है. फिल्म सिंबा में  इनके साथ सारा अली खान नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की.  इसके बाद  फिल्म गली बॉय में इनके साथ आलिया भट्ट दिखाई दी. 

रणवीर सिंह की अगली फिल्म 83 है. यह फिल्म कपिल देव के वर्ल्ड कप जीतेन पर बन रही है.  इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.  इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BvS7WBFgIgS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Filmfare Awards 2019 Janhvi Kappor Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर जाह्नवी कपूर का धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

Tags

Advertisement