बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह बॉलीवुड में तेजी से उभरते हुए अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं. पद्मावत और सिम्बा जैसी फिल्में करने वाले रणवीर सिंह 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने. रणवीर सिंह सलमान खान के बाद दूसरे अभिनेता हैं जिन्होंने एक ही साल में 300 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये की फिल्में दी हैं. अब अपनी अगली फिल्म गली बॉय से रणवीर सिंह एक और रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खाल अकेले ऐसा अभिनेता हैं जिनकी 12 महीनों में लगातार आई तीन फिल्मों की कुल कमाई 828 करोड़ रुपये रही.
सलमान की बजरंगी भाईजान (जुलाई 2015) ने 320.34 करोड़ रुपये, प्रेम रतन धन पायो (नवंबर 2015) ने 207.40 करोड़ रुपये और सुल्तान (जुलाई 2016) ने 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की. रणवीर सिंह भी इन्हीं के कदमों पर चल रहे हैं. पिछले साल पद्मावत (जनवरी 2018) ने 300.26 करोड़ रुपये और सिम्बा (दिसंबर 2018) ने लगभग 241 करोड़ रुपये की कमाई की.
रणवीर सिंह की फिल्मों की पिछले साल कुल कमाई 541.26 करोड़ रुपये हुई. हालांकि ये सलमान खान की कलेक्शन से बेहद पीछे हैं लेकिन गुरुवार को रिलीज होने वाली गली बॉय से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद भी की जा रही है. यदि ऐसा नहीं भी हुआ और फिल्म ने 100 करोड़ रुपये तक की कमाई भी कर ली तो भी रणवीर एक नया रिकॉर्ड ही खड़ा करेंगे. सलमान के बाद वो दूसरे अभिनेता होंगे जो 13 महीनों के अंदर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेंगे. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय गुरुवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्की कोचलीन और विजय राज मुख्य किरदारों में हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…