Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Rap Video: जब शादी समारोह में पहुंचे गली बॉय रणवीर सिंह ने गाया अपना टाइम आएगा, मेहमान खुशी में झूमें

Ranveer Singh Rap Video: जब शादी समारोह में पहुंचे गली बॉय रणवीर सिंह ने गाया अपना टाइम आएगा, मेहमान खुशी में झूमें

Ranveer Singh Rap Video: गली बॉय रणवीर सिंह इन दिनों हर तरफ छाए हुए है. एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो दूसरी तरफ गली बॉय रणवीर सिंह भी कम धमाल नहीं मचा रहे. हाल ही में रणवीर सिंह पहुंचे दिल्ली, एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए. गली बॉय ने वहां अपने फैन्स के लिए अपना टाइम आएगा रैप गाया और फैन्स खुशी में झूम उठे.

Advertisement
Ranveer Singh Rap Video
  • February 24, 2019 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गली बॉय रणवीर सिंह इन दिनों हर तरफ छाए हुए है. एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो दूसरी तरफ गली बॉय रणवीर सिंह भी कम धमाल नहीं मचा रहे. हाल ही में रणवीर सिंह पहुंचे दिल्ली, एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए. गली बॉय ने वहां अपने फैन्स के लिए अपना टाइम आएगा रैप गाया और फैन्स खुशी में झूम उठे. दिल्ली के शादी समारोह का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले भी रणवीर सिंह अपना टाइम आएगा रैप कई मौकों पर गा चुकें हैं. अपनी फिल्म के प्रीमियर में बर्लिन पहुंचे रणवीर सिंह ने जब अपना टाइम आएगा पर रैप किया था तो वहां बैठे दर्शक खुशी में झूम उठे थे. वहां मौजूद लोगों ने कहा था कि इससे पहले कभी वहां ऐसी तस्वीरें देखने को नहीं मिलीं थी.

गली बॉय मुंबई के रैपर डिवाइन और नैजी के असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि मुंबई में स्ट्रीट रैपर्स की जिंदगी कैसी होती है और कैसे वो आगे बढ़े. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट मेन लीड में हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. मुंबई की लोकल भाषा इन दोनों पर खूब फब रही है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के काम को सभी तरफ से सराहना मिल रही है.

असल जिंदगी के गली बॉय नैजी ने भी फिल्म में रणवीर सिंह की रिएलिस्टिरक एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. नैजी ने कहा है कि रणवीर सिंह पहले भी रैप कर चुके हैं इसलिए उनके लिए ये काफी आसान रहा. नैजी ने कहा कि गली बॉय रणवीर सिंह एक बहुत अच्छे ऑब्जर्वर हैं , उन्होंने मुझे और डिवाइन को बहुत ही अच्छे से ऑब्जर्व किया है. फिल्म में उन्हें देखने से लगता हैं कि वो हममे से ही एक हैं.

Gully Boy Box Office Collection Day 10: दूसरे हफ्ते भी रणवीर सिंह की गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, ये रही पूरी कमाई

Gully Boy Train Song: क्या आपने सुना रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का ट्रेन सॉन्ग ?, देखें फुल वीडियो

https://www.instagram.com/p/BuMKraYheRy/

https://www.instagram.com/p/BuNxmPmBvY_/

https://www.instagram.com/p/BuMGwUqBuxD/

Tags

Advertisement