'चीते की चाल और बाज की तरह पैनी नजर' रखने वाले ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह की हॉट, डेशिंग और हैंडसम फोटो से सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा कर रखा हैं. रणवीर सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और डेशिंग फोटो से भरा है. रणवीर सिंह अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर भी जाने जाते हैं. कई बार तो रणवीर कुछ ऐसा पहन जाते हैं जो लोगों की समझ से बाहर होता है. 'पद्मावती' के 'खिलजी' रणवीर सिंह आएदिन इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं.
मुंबई: ‘चीते की चाल और बाज की तरह पैनी नजर’ रखने वाले ‘बाजीराव’ रणवीर सिंह की हॉट, डेशिंग और हैंडसम फोटो से सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा कर रखा हैं. रणवीर सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और डेशिंग फोटो से भरा है. रणवीर सिंह अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर भी जाने जाते हैं. कई बार तो रणवीर कुछ ऐसा पहन जाते हैं जो लोगों की समझ से बाहर होता है. ‘पद्मावती’ के ‘खिलजी’ रणवीर सिंह आएदिन इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के फैन्स फॉलोविंग की संख्या लाखों में है. वहीं इस बीच रणवीर सिंह को लेकर खबर आ रही हैं कि रणवीर बहुत ही जल्द अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी करने वाले हैं.
इनदिनों बॉलीवुड गलियारे में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबर भी चर्चा में है. हालांकि बॉलीवुड कपल रणवीर-पादुकोण ने ऑफिशियली कभी अपने रिलेशन को कबूल नहीं किया है. लेकिन खबरें आ रही हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबर तो यह भी है कि दोनों जल्द श्रीलंका में शादी भी कर सकते हैं. 32 वर्षीय एक्टर रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. आज रणवीर सिंह के लाखों फैन्स हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें कई छोटे-मोटे रोल करने पड़ते थे. अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में उन्होंने एक विज्ञापन एजेंसी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. रणवीर कॉन्टेंट राइटर बनना चाहते थे. इतना ही नहीं अपनी पहली क्लास में इंट्रो के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के डायलॉग बोले थे. जिसे सबने खूब पसंद किया था.
रणवीर ने 25 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू किया. बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही रणवीर ने अपना सरनेम भवनानी हटा दिया था. शुरुआती दिनों में रणवीर को कहीं न कही यह डर भी सताता था कि उनका नाम रणबीर कपूर से मेल खाने की वजह से उनके करियर पर कोई असर न पड़े. 2010 में आई आदित्य चोपड़ा की बैंड बाजा बारात ने रणवीर को बॉलीवुड में अपना नाम मिला. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में बनाई. दीपिका पादुकोण के साथ आई बाजीराव मस्तानी में अपनी बेमिसाल एक्टिंग और डायलॉग ने रणवार ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. आज रणवीर सिंह का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में लिया जाता है.
https://www.instagram.com/p/Bb_egJzhxOT/?hl=en&taken
https://www.instagram.com/p/BbhYloBB2dd/?hl=en&taken-by=
https://www.instagram.com/p/BbPiBXVBr32/?hl=en&taken-by=
https://www.instagram.com/p/BbNjSw1hCdg/?hl=en&taken-by
https://www.instagram.com/p/BbTWmVoh0Gc/?hl=en&taken
https://www.instagram.com/p/BbCecuZh47A/?hl=en&taken-by
https://www.instagram.com/p/BbBVb-BBwUU/?hl=en&taken-by=
https://www.instagram.com/p/BaAZwP_hQsM/?hl=en&taken