Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Photo: सिंबा एक्टर रणवीर सिंह बन रहे हैं निखरते नायक, खुद शेयर किया फोटो

Ranveer Singh Photo: सिंबा एक्टर रणवीर सिंह बन रहे हैं निखरते नायक, खुद शेयर किया फोटो

Ranveer Singh Photo: सिंबा एक्टर रणवीर सिंह निखरते नायक बन रहे हैं. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह इंडिया टुडे की मैगजीन का फ्रंट कवर पेज स्टोरी बने हैं. इस फोटो में उन्हें निखरते नयाक की उपाधि से नवाजा गया है. इन दिनों रणवीर अपनी अगली फिल्म गली बॉय में बिजी हैं.

Advertisement
ranveer-singh
  • January 20, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सिंबा एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों बॉलीवुड में छाय हुए हैं. इंडिया टुडे मैगजीन में इस बार रणवीर की कवर स्टोरी छपी है. इस स्टोरी की फोटो में रणवीर एकदम सिंबा अवतार में अपना सीना चीरते हुए दिखाई दे रहे है.इस फोटो के साथ इंडिया टुडे ने इस फोटो के नीचे रणवीर के लिए निखरता नायक लिखा. इस फोटो को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.थोड़ी देर पहले शेयर की गई इस फोटो को काफी संख्या में दर्शक पसंद कर चुके हैं.

रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म सिंबा में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आई थी. इस फिल्म ने 200 से भी ज्यादा की कमाई की थी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी सभी फिल्मों को पछा़ड़ कर बंपर कमाई की है. रणवीर की अगली फिल्म गली बॉय है जो इसी साल रिलीज होगी. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी संख्या में दर्शक पसंद कर चुके हैं. ट्रेलर के साथ-साथ इस फिल्म के गानों को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bs2CfqLhXSk/

रणवीर सिंह ने हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी की है जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर देखने को मिली थी. इस कपल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म रामलीला से इन दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ी. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. इन दिनों की शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी.

Kartik Aryan Photo With PM Naredra Modi: कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्रधानमंत्री के साथ फोटो, कहा- ये सेल्फी नहीं बैक्फी है

Ranveer singh With Naezy And Divine: गली बॉय रणवीर सिंह ने अपने दो अनमोल रतन के साथ की खूब मस्ती, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

 

 

Tags

Advertisement