Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh on Rakhi Sawant: दीपिका पादुकोण को छोड़ गली बॉय रणवीर सिंह ने किसे कहा आई लव यू!

Ranveer Singh on Rakhi Sawant: दीपिका पादुकोण को छोड़ गली बॉय रणवीर सिंह ने किसे कहा आई लव यू!

Ranveer Singh on Rakhi Sawant: गली बॉय की धूम देश से निकल कर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल जा पहुंची और वहां पर भी गली बॉय रणवीर सिंह ने अपने रैप सांग से स्टेज पर आग लगा दी. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं. एक शो पर पहुंचे रणवीर सिंह ने राखी सावंत को कहा आइ लव यू.

Advertisement
Ranveer Singh on Rakhi Sawant
  • February 13, 2019 1:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गली बॉय रणवीर सिंह इन दिनों खूब सुर्खियों में है फिर वो चाहे फिल्म गली बॉय के रैप सांग को लेकर हों यो फिर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में उनके रैप पर मिली वाहवाही से. गली बॉय की धूम देश से निकल कर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल जा पहुंची और वहां पर भी गली बॉय रणवीर सिंह ने अपने रैप सांग से स्टेज पर आग लगा दी. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में वो पहुंचे एक्टर टीवी के एक चैट शो पर. जहां पर उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि वो बात अब सुर्खियों में है.

दरअसल शो के होस्ट के सवाल जवाब के बीच रणवीर सिंह ने उन्हीं से एक सवाल पूछ लिया. शो के होस्ट से उन्होंने पूछा कि अब तक आए गेस्ट में उन्हें सबसे बुरा कौन लगा. इस पर शो के होस्ट ने एक्ट्रेस राखी सावंत का नाम लिया. उनके इस बात का फौरन जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा वो तो एक रॉकस्टार है, इसके साथ ही रणवीर सिंह ने शो पर राखी सावंत को आई लव यू भी कहा. आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय महज एक दिन बाद यानि 14 फरवरी को रिलीज होनी है. फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका निभा रहे हैं.

गली बॉय के बाद रणवीर सिंह फिल्म 83 में नजर आएंगे जिसके लिए हाल ही में वो फिल्म की टीम के साथ एक क्रिकेट कैंप का हिस्सा बने थे जहां पर फिल्म की पूरी टीम के साथ क्रिकेटर कपिल देव, यशपाल शर्मा भी मौजूद थे जो उन्हें क्रिकेट की बारीकियां समझाने पहुंचे थे.
Ranveer Singh 2AM friend: गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह ने बताया दीपिका पादुकोण से नहीं, इनसे करते हैं रात 2 बजे तक बातें
Gully Boy movie Review: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में पिछले 20 सालों में नहीं मिली किसी फिल्म को इतनी वाहवाही, जानिए रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के लिए ये किसने कहा
https://www.instagram.com/p/BtyD7iIBezF/
https://www.instagram.com/p/BtvWxqUBdx3/
https://www.instagram.com/p/BtrvE3PhKRe/

Tags

Advertisement