मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर इंदौर में विवाद बढ़ता जा रहा है।ओल्ड पलासिया स्थित नेकी की दीवार पर रणवीर का पोस्टर लगाकर उनकी निंदा की जा रही है। पोस्टर पर लिखा हुआ है- “मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है, देश से मानसिक कचरा हटाना है।” दरअसल, रणवीर सिंह ने एक मैगज़ीन […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर इंदौर में विवाद बढ़ता जा रहा है।ओल्ड पलासिया स्थित नेकी की दीवार पर रणवीर का पोस्टर लगाकर उनकी निंदा की जा रही है। पोस्टर पर लिखा हुआ है- “मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है, देश से मानसिक कचरा हटाना है।” दरअसल, रणवीर सिंह ने एक मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। उनके इस कदम ने सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फुल एनर्जी से भरे अपने बेबाक़ी बयानबाज़ी से सुर्ख़ियों में आते रहते हैं। अभिनेता अपने न्यूड फोटोशूट के लिए सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं, रणवीर ने एक मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर हर जगह उनके फोटोशूट की चर्चाएं हो रही हैं, मानो जैसा कि सोशल मीडिया पर कुछ ब्लास्ट हो गया हो। कोई रणवीर के पक्ष में हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) चलाने वाले ललित श्याम ने मुंबई के चैंबूर पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई।
इंदौर में इस अभियान को चलाने वाले साइक्लिस्ट और बिजनेसमैन नीरज याग्निक कहते हैं कि एक समाज के तौर पर यह हमारा पतन नहीं तो क्या है? लोग इस नंगेपन को उनका अधिकार बता रहे हैं। बच्चे जिन्हे सही गलत का फर्क नहीं पता, वे तो बॉलीवुड स्टार्स को आंखें बंद कर फॉलो करते रहते हैं। क्या उन पर रणवीर की इस हरकत का प्रभाव नहीं पड़ेगा। नई फसल जिसे हम संस्कारों से सींचना चाह रहे हैं।
याग्निक कहते हैं हम इन्दौरी सहयता करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। किसी को भी कपड़ों की कमी ना हो… को लेकर नगर निगम नेकी की दीवार के माध्यम से कपड़े उपलब्ध कराने को लेकर हमेशा से सजग रहा है। हमारी भी अपील है कि अपने एक जोड़ी वस्त्र जो इन फिल्मी कलाकारों के काम आ सकें यदि आप दे सकें तो जरूर दें।