Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Naughty Secrets: दीपिका पादुकोण ने खोले पति रणवीर सिंह के बेडरूम सीक्रेट्स- बेड पर आने में लगाते हैं लंबा समय

Ranveer Singh Naughty Secrets: दीपिका पादुकोण ने खोले पति रणवीर सिंह के बेडरूम सीक्रेट्स- बेड पर आने में लगाते हैं लंबा समय

Ranveer Singh Naughty Secrets: फेमिना अवॉर्ड 2019 शो में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के बाथरूम से लेकर बेडरूम तक के कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं, जिन्हें सुनकर फैन्स भी हैरान हैं. दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के बेडरूम सीक्रेट शेयर करते हुआ कहा है कि रणवीर बेड पर आने पर काफी लंबा समय लगाते हैं.

Advertisement
Actress Deepika Padukone reveal naughty secrets of husband Ranveer Singh Says he takes long time to get into bed
  • February 22, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के बेहद क्यूट कपल में से एक हैं. दीपिका और रणवीर की जोड़ी आएदिन अपनी सुर्खियों में छाई रहती है. दोनों स्टार्स मौके मिलने पर एक-दूसरे की तारीफ करने और टांग खिंचने से भी कभी नहीं चूकते हैं. इस बीच फेमिना अवॉर्ड 2019 में पहुंची ये चहेती जोड़ी यहां भी लाइमलाइट में छाई रही. इस अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के बाथरूम से लेकर बेडरूम तक के कई सीक्रेट्स शेयर किए हैं, जिन्हें सुनकर फैन्स भी हैरान हैं.

हाल ही में हुए फेमिना अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण ब्लैक हॉट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, वहीं रणवीर सिंह रेड फ्लोवर प्रिंटेड सूट पहने काफी डेशिंग लग रहे थे. दोनों रेड कार्पेट पर एक साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए भी नजर आए हैं. फंक्शन के दौरान दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर रणवीर सिंह की टांग खिंचते हुए कई सीक्रेट्स खोले. दीपिका से जब रणवीर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा – रणवीर नहाने में ज्यादा वक्त लेते हैं, लू में ज्यादा वक्त लेते हैं, तैयार होने में ज्यादा समय लेते हैं और बिस्तर में जाने में भी ज्यादा समय लेते हैं.
इतना ही नहीं दीपिका ने आगे यह भी कहा कि रणवीर कोई भी ड्रेस पहनने से पहले उन्हें दिखाते जरूर हैं.

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक है. रणवीर और दीपिका एक साथ, पद्मावत, गोलियों की रासलील रामलीला, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BuHNUsNBpzz/

https://www.instagram.com/p/BtyD7iIBezF/

Ranveer Singh 83: उरी में विक्की कौशल के को-स्टार रहे धैर्य कारवा रणवीर सिंह की 83 में निभाएंगे रवि शास्त्री का किरदार !

Rajkumar Hirani Atul Agnihotri Photo: मीटू आरोप के बाद पहली बार दिखे राजकुमार हिरानी, भारत प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने शेयर की फोटो

Tags

Advertisement