बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपनी अगली आने वाली फिल्म 83 की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इन दिनों की शूटिंग लंदन में चल रही थी, जिसके खत्म कर लिया गया है और इस बात की जानकारी खुद रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में रणवीर सिंह शूटिंग खत्म होने की पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक शैम्पेन का ग्लास नजर आ रहा है, जिसके वो चेयर्स करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि & that’s a schedule wrap, folks ! ?? CHEERS @83thefilm.
रणवीर सिंह द्वारा कुछ ही घंटों पहले शेयर की गई वीडियो पर अब तक काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनकी फिल्म के लिए उनको बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही फैंस को फिल्म के ट्रेलर के आने का इंतजार है. अब तक फिल्म से कई सारी फोटो और पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस औक दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
ये फिल्म साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप में हुई भारत की जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण भी रणवीर सिंह यानी कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आने वाली हैं. फैंस को भी फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार है. रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए जो भी कुछ सिखा है वो सब उन्होंने कपिल देव से ही सिखा है. इसके साथ ही रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें कि इस फिल्म में भारतीय टीम के खिलाड़ियो के तौर पर रणवीर सिंह के अलावा ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अम्मी विर्क, हार्वी संधू, जीवा, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, आदिनाथ कोठारे, धीरा करवा, दिनकर शर्मा, जतिन सरना, निशांत दहिया, आर बद्री, पंकज त्रिपाठी और ज़ाकिर हुसैन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…