बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने लुक के लिए जाने जाते हैं. उनका अंदाज और लुक लोगों से बिलकुल जुदा और हटके है. हाल ही में उनका लुक देखने वाला है उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के स्टाइल आइकन रणवीर सिंह अपने लुक के लिए जाने जाते हैं. उनका अंदाज और लुक लोगों से बिल्कुल जुदा और हटके है, हाल ही में उनका लुक देखने वाला है उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है और साथ ही ग्लैमर भी दिख रहा हैं. वो शर्ट के साथ साथ पैंट या डेनिम या लुक के साथ अपना एक्सपेरिमेंट्य करते रहते हैं. अभी वो बड़ी मूछो में दिखाई देते है तो कभी बियर्ड लुक में नजर आते हैं. हर फिल्म में उनका लुक गजब का लगता है. फैंस उनके लुक की कॉपी भी खूब करते हैं. हर फोटो में वो काफी हॉट लगते हैं.
रणवीर इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. सिंबा की तैयारी में जुटे हुए हैं. फिल्म में उनके साथ सारा अलिखान भी दिखाई देगी. उनका किरदार काफी जबरदस्त बनाया गया हैं. सिम्बा फिल्म 28 दिसंबर 2018को रिलीज हो रही हैं. फैंस को फिल्म का इंतजार काफी दिनों से हैं.
PHOTOS: #RanveerSingh's gentleman avatar is too hot to handlehttps://t.co/vXoArJXBlo @RanveerOfficial pic.twitter.com/zJ7aHnQJbO
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 21, 2018
https://www.instagram.com/p/Bn1G1pFhavv/?hl=hi&taken-by=ranveersingh
बिग बॉस 12 में चल पड़ा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस, भजन किंग ने शादी के लिए कर डाला प्रपोज
https://www.youtube.com/watch?v=P0X9PwHrT4Y