Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस लुक में बेहद हॉट लग रहे हैं रणवीर सिंह, लड़कियां हो जाएंगी फिदा

इस लुक में बेहद हॉट लग रहे हैं रणवीर सिंह, लड़कियां हो जाएंगी फिदा

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने लुक के लिए जाने जाते हैं. उनका अंदाज और लुक लोगों से बिलकुल जुदा और हटके है. हाल ही में उनका लुक देखने वाला है उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है

Advertisement
  • September 22, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के स्टाइल आइकन रणवीर सिंह अपने लुक के लिए जाने जाते हैं. उनका अंदाज और लुक लोगों से बिल्कुल जुदा और हटके है, हाल ही में उनका लुक देखने वाला है उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है और साथ ही ग्लैमर भी दिख रहा हैं. वो शर्ट के साथ साथ पैंट या डेनिम या लुक के साथ अपना एक्सपेरिमेंट्य करते रहते हैं. अभी वो बड़ी मूछो में दिखाई देते है तो कभी बियर्ड लुक में नजर आते हैं. हर फिल्म में उनका लुक गजब का लगता है. फैंस उनके लुक की कॉपी भी खूब करते हैं. हर फोटो में वो काफी हॉट लगते हैं.

रणवीर इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. सिंबा की तैयारी में जुटे हुए हैं. फिल्म में उनके साथ सारा अलिखान भी दिखाई देगी. उनका किरदार काफी जबरदस्त बनाया गया हैं. सिम्बा फिल्म 28 दिसंबर 2018को रिलीज हो रही हैं. फैंस को फिल्म का इंतजार काफी दिनों से हैं.

https://www.instagram.com/p/Bn1G1pFhavv/?hl=hi&taken-by=ranveersingh

बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू लिपिस्टिक लगा कर अनूप जलोटा को कहने गईं ये बात, ये माजरा देख करणवीर बोहरा शरमाए

बिग बॉस 12 में चल पड़ा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस, भजन किंग ने शादी के लिए कर डाला प्रपोज

https://www.youtube.com/watch?v=P0X9PwHrT4Y

 

Tags

Advertisement