Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Launches IncInk: रणवीर सिंह ने आज अपना संगीत रिकॉर्ड लेबल IncInk करेंगे लॉन्च, टैलेंटेड गायकों को मिलेगा मौका

Ranveer Singh Launches IncInk: रणवीर सिंह ने आज अपना संगीत रिकॉर्ड लेबल IncInk करेंगे लॉन्च, टैलेंटेड गायकों को मिलेगा मौका

Ranveer Singh launched IncInk: गली बॉय के बाद रणवीर सिंह अब उन गायकों को मौका देने जा रहे हैं जिनके तेवर बाकी होंगे और जिनमें कुछ कर गुजरनें का माद्दा होगा. आज यानि शुक्रवार को वो अपना संगीत रिकॉर्ड लेबल IncInk लॉन्च करेंगे.

Advertisement
Ranveer Singh Launches IncInk
  • March 29, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के साथ – साथ उनका रैप भी देखने को मिला था. वहीं एक दिन पहले रणवीर सिंह ने ट्वीट के अपने सीक्रेट प्रोजेक्ट के खुलासे का ऐलान किया था और अब रणवीर सिंह के उस सीक्रेट प्रोजेक्ट का खुलासा  हो गया है. रणवीर सिंह अपना संगीत रिकॉर्ड लेबल IncInk लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके तहत गली कूचे और बस्तियों में रैप, हिप हॉप गाने वालों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म के जरिए उन गायकों को देश ही नहीं विदेशों तक में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा.  

आपको बता दें IncInk उन्हीं सिंगर्स को मौका देगा जिनके तेवर बागी होंगे. सूत्रों की माने तो रणवीर सिंह ने अपने इस प्रोजेक्ट पर एक साल पहले ही विचार कर लिया था और गली बॉय के बाद इसे लॉन्च करने का फैसला किया था. वहीं अपने इस प्रोजेक्ट के लिए रणवीर सिंह अपने पुराने दोस्त फिल्मेकर नवजार ईरानी की मदद ली है.

रणवीर सिंह ने के लिए कहा, ‘हम अपनी कंपनी की शुरुआत नए, ताजे और बिल्कुल हुनरमंद रैप और हिप हॉप कलाकारों के साथ करेंगे. इस प्रोजेक्ट के साथ सिर्फ वही सिंगर जुड़ेंगे जिनमें कल का सुपरस्टार बनने की योग्यता होगी. भारतीय संगीत उद्योग में रैप और हिप हॉप दोनों का बाजार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ा है. हमारी कोशिश इस ट्रेंड को एक नई पहचान दिलाना है.’शुक्रवार को मुंबई में एक बड़े समारोह में कंपनी की IncInk को लॉन्च करने जा रही है. 

बता दें रणवीर सिंह बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं और गली बॉय से उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि वो एक अच्छे गायक भी हैं. और अब रणवीर सिंह IncInk लॉन्च कर इन कलाकारों को भी मौका देंगे जिनमें गाने का हुनर है. 

फिल्म गली बॉय के बाद रणवीर सिंह करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर और अनिल कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे वहीं वर्ड कप पर बन रही फिल्म 83 में भी रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह तैयारी कर रहे हैं. 

64th Filmfare Awards 2019 winners List: फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर तो आयुष्मान खुराना को आंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड

Deepika Padukone Ranveer Singh advertisement: शादी के बाद एक साथ पहली बार ऐड में नजर आएंगे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन को किया रिप्लेस !

 

 

 

Tags

Advertisement