मनोरंजन मुंबई: बीते महीने बॉलिवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को अबू धाबी ने अपने ब्रांड ऐंबेसडर के रूप में शामिल किया था। यस आइलैंड एंटरटेनमेंट, वेकेशन के लिए सबसे फेमस एंड लग्ज़री आइलैंड मन जाता है, जो कि आबू धाबी में है. रणवीर सिंह ने इस लॉन्च में जमकर हिस्सा लिया और एंटरटेनमेंट का भी जमकर […]
मुंबई: बीते महीने बॉलिवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को अबू धाबी ने अपने ब्रांड ऐंबेसडर के रूप में शामिल किया था। यस आइलैंड एंटरटेनमेंट, वेकेशन के लिए सबसे फेमस एंड लग्ज़री आइलैंड मन जाता है, जो कि आबू धाबी में है.
रणवीर सिंह ने इस लॉन्च में जमकर हिस्सा लिया और एंटरटेनमेंट का भी जमकर तड़का लगाया। लॉन्च के बाद रणवीर एक बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ. पहले दिन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को 7 मिलियंस से ज्यादा के व्यूज मिले। इससे जुड़ी सर्च पर 80 % से ज्यादा ट्रैफिक मिला। भारत की बात करें तो, 26 हजार से ज़्यादा लोगो ने इस पर वेबसाइट विज़िट दिया। आपको बता दें, वीडियो लॉन्च के 10 दिन पूरे हो गए है. अभी इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. करंट व्यूज 12 मिलियन
वैसे लोगो के इतने ज़्यादा सपोेर्ट से ये बात तो साफ़ हो गयी है कि दुनिया भर में बॉलीवुड का ज़बरदस्त क्रेज है.वैसे आपको ये भी बता दें, कि इस आइलैंड की थीम बहुत ही शानदार है. ये लग्ज़री आइलैंड छुट्टियां मनाने के लिए काफी बेहतरीन है. इसमें आपको दुनिया के 10 शानदार होटल और आलिशान फैसिलिटी जैसे कि वर्ल्ड क्लास शोपिंग, डाइनिंग, प्ले, आदि. यहाँ पर आपको 25 स्क्वायर किलोमीटर के एक होटल मिलेंगे।
साथ ही, इस वायरल वीडियो की डिटेल में बात करें तो रणवीर सिंह आइलैंड पर एंजोय करते दिखाई दे रहे है. हाई स्पीड फार्मूला 1 रेसिंग कार पर रोमांचित अंदाज़ में राइड करते नज़र आ रहे है. जिसके पास आनंद के और भी ओप्शन मौजूद है जैसे कि वर्ल्ड क्लास शॉपिंग, रेटेड रेस्टॉरेंट में ज़ायकेदार खाना, प्ले, रिसोर्ट एंड पूल्स।
इसकी सक्सेस पर रणवीर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ करोड़ो लोगों ने इस वीडियो का मज़ा उठाया। मुझे इस बात कि उम्मीद है कि लोगो को इस आइलैंड पर जाने का मौका मिलेगा। लोग छुट्टियों पर वंहा की आलीशान लाइफ का लुत्फ़ उठाएंगे। सब को कांग्रेट्स।” रणवीर सच मुच अरेबियन अबू धाबी के आलीशान बहाव में उड़ते दिखाई देते है.