Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Latest Photo: फिल्म 83 की शूटिंग होल्ड कर क्या रणवीर सिंह किसी और प्रोजेक्ट की कर रहें शूटिंग, वायरल फोटो देख आप भी सोचेंगे यही

Ranveer Singh Latest Photo: फिल्म 83 की शूटिंग होल्ड कर क्या रणवीर सिंह किसी और प्रोजेक्ट की कर रहें शूटिंग, वायरल फोटो देख आप भी सोचेंगे यही

Ranveer Singh Latest Photo: इन दिनों रणवीर सिंह फिल्म 83 की शूटिंग छोड़ कर किसी सीक्रेट प्रोजेक्ट की शूटिंग पर काम कर रहे हैं, जिसकी एक फोटो सेशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में उनके दोस्त और फिल्म-निर्माता नवज़र ईरानी उनसे बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • March 26, 2019 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बहुमुखी प्रतिभा एक ऐसी चीज है जो बॉलीवुड के अधिकांश अभिनेताओं के पास नहीं हैं. लेकिन एक इसी फिल्मी जगत में एक ऐसा अभिनेता भी है जिसे बहुमुखी प्रतिभा का राजा कहा जा सकता है. वो कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं. जी हां, ज्यादातर बॉलीवुड अभिनेता एक ही जैसी फिल्मों में काम करने की आदत हो चुकी है और जब भी उनके काम की बात आती है तो वे किसी प्रकार का जोखिम भी नहीं उठाना चाहते हैं. लेकिन इस मामले में रणवीर सिंह का मुकाबला शायद कोई नहीं कर सकता. वो हर प्रकार की फिल्मों के लिए सक्षम हैं.

फिल्म सिंबा, गली बॉय से लेकर पद्मावत तक रणवीर सिंह ने बार-बार अपनी फिल्मों से ये साबित किया है कि वो बहुमुखी प्रतिभा के राजा हैं औब अब एर बार फिर कुछ ऐसा ही अंदाजा लगाया जा रहा है उनकी वायरल हुई एक फोटो से, जिसमें रणवीर सिंह ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/BvXxd8whmzU/

साथ में उनकी आखें देखमें में काफी डरावनी लग रही है. देखा जाए तो उनका एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है. वहीं उनके दोस्त और फिल्म-निर्माता नवज़र ईरानी उनसे बात करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही जहां तक अंदाजा लगाया जाए फोटो देख कर उनके फैंस भी यहीं सोच रहे होंगे कि आखिर रणवीर सिंह आगे क्या करने वाले हैं. 

https://www.instagram.com/p/BvHhtFRh5ov/

आमतौर पर रणवीर सिंह अपने ठिकाने और काम को छूपाने में माहिर माने जाते हैं. लेकिन इस बार उनको मुंबई के एक स्टूडियो में किसी सीक्रेट प्रोजेक्ट की शूटिंग करते देखा गया. वहीं उनके लुक को देख कर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि आखिर रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 83 की शूटिंग छोड़ कर किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BvB9cvbhi_g/

इसके साथ ही कई लोग ये आंदाजा लगा रहे हैं कि शायद ये रणवीर सिंह का कोई अगला विज्ञापन हो सकता है. हालांकि हम भी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि रणवीर सिंह किस के लिए शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से ये जरूर कह सकते हैं कि वो अपने दोस्त और फिल्म-निर्माता नवज़र ईरानी के साथ किसी सीक्रेट प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं और वे जल्द ही इस की घोषणा सबके सामने करेंग.

https://www.instagram.com/p/Bu5aVfJhYuO/

https://www.instagram.com/p/Bu5aF_hB1F8/

https://www.instagram.com/p/Buso53QhSH9/

Ranveer Singh Movie 83: रणवीर सिंह की फिल्म 83 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं कपिल देव की बेटी अमिया देव

Filmfare Awards 2019 Ranveer Singh Rehearsal Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में रणवीर सिंह अपनी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के गाने एवी एवी पर देंगे जबरदस्त डांस परफॉरमेंस

Tags

Advertisement