Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Simba Promotion: सिंबा के प्रमोशन में डांस प्लस के सेट पर पहुंचे रणवीर सिंह, शक्ति मोहन के साथ किया धमाकेदार डांस

Ranveer Singh Simba Promotion: सिंबा के प्रमोशन में डांस प्लस के सेट पर पहुंचे रणवीर सिंह, शक्ति मोहन के साथ किया धमाकेदार डांस

Ranveer Singh Simba Promotion: अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन में जुटे रणवीर सिंह हाल ही में डांस प्लस के सेट पर पहुंचे. जहां रणवीर सिंह ने मशहूर कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचाया. शक्ति ने रणवीर संग डांस की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. देखें वीडियो.

Advertisement
  • December 14, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मौजूदा समय में बॉलीवुड के अभिनेताओं में रणवीर सिंह का नाम कई मायनों से अलग है. रणवीर अन्य अभिनेताओं से इतर हमेशा मस्ती के माहौल में जीने वाले इंसान है. रणवीर न केवल अपने फिल्मों में बल्कि सार्वजनिक जीवन में भी काफी खुश नजर आते है. हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले रणवीर सिंह की अगली फिल्म सिंबा जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सिंबा के जरिए पहली बार एक पुलिस अधिकारी की किरदार में रणवीर सिंह अपने प्रंशसकों का मनोरंजन करते दिखेंगे. इन दिनों रणवीर सिंह की सिंबा के प्रमोशन में जुटे है.

रोहित शेट्टी निर्देशित सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए रणवीर सिंह पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. सिंबा के प्रमोशन में जुटे रणवीर सिंह हाल ही में डांस प्लस के सेट पर पहुंचे. कोरियोग्राफर रेमो डिसुजा, शक्ति मोहन, धर्मेश और पुनीत की होस्टिंग वाले डांस प्लस सीजन 4 के सेट पर रणवीर सिंह ने जमकर मस्ती की. डांस प्लस के सेट पर रणवीर सिंह के साथ-साथ सिंबा की कोस्टार सारा अली खान भी पहुंची थी.

डांस प्लस के सेट पर रणवीर सिंह ने डांसर शक्ति मोहन के साथ डांस भी किया. डांस फ्लोर पर इन दोनों का एक साथ कदम थिरकाते देख शो के जज बने रेमो डिसुजा, धर्मेश और पुनीत भी ताली बजाने से खुद को नहीं रोक सके. रणवीर सिंह के साथ डांस करने के बाद शक्ति मोहन भी काफी खुश दिखी. शक्ति मोहन ने ट्विट करते हुए रणवीर सिंह के साथ डांस का वीडियो शेयर किया. रणवीर के साथ डांस करने को शक्ति मोहन ने सपना सच होने जैसा बताया. शक्ति मोहन ने अपने कैप्शन देते हुए लिखा कि अनरियल मोमेंट फॉर मी विथ रणवीर सिंह.

Ranveer Singh Video: दीपिका पादुकोण से शादी के बाद खुद को सुपरहीरो समझने लगे है रणवीर सिंह 

Simmba Tere Bin Song Video: सिंबा के तेरे बिन गाने में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह का रोमांस जीत लेगा आपका दिल 

Tags

Advertisement