Ranveer Singh Gully Boy Trailer: सिंबा एक्टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म गली ब्वॉय का ट्रेलर आज (9 जनवरी) को लॉन्च होने जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च से पहले रणवीर सिंह अपनी कार में गाने का रैप करते नजर आए. उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके गाने और अंदाज को देखकर हर सिने प्रेमी थिरकने पर मजबूर हो जाएगा. गली ब्वॉय में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. ये फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं और वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रणवीर सिंह की बीते साल 2018 में 2 हिट फिल्में पदमावत और सिंबा आईं. फिल्म पदमावत ने जहां बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करने में सफल रही वहीं उनकी सिंबा भी उससे पीछे नहीं है. सिंबा 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है. पदमावत फिल्म में जहां रणवीर सिेंह ने अलाउद्दीन का निगेटिव रोल कर दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी जबकि सिंबा में कैप्टन भालेराव की भूमिका सिने प्रेमियों के दिलो-दिमाग में छा गई. वहीं रणवीर सिंह की साल 2019 आने वाली पहली फिल्म गली ब्वॉय का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.
रणवीर सिंह इन दिनों जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. रणवीर सिंह इस फिल्म में रैपर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी नाएजे aka नावेद शेख पर आधारित है जो कुर्ला स्मल में रहने वाला एक गली रैपर होता है. पिछले सप्ताह फिल्म गली ब्वॉय का एक छोटा सा प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें रणवीर सिंह गाने का रैप करते नजर आए जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
https://www.instagram.com/p/BsZp2szgQcq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म गली ब्वॉय का आज (9 जनवरी) को रिलीज होने जा रहा है. रणवीर सिंह इस फिल्म के ट्रेलर की खुशी रोक नहीं पाए र उन्होंने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह गाने का रैप करते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह जिस गाने का रैप कर रहे हैं वह उनकी कार में बज रहा है. आपको बता दें फिल्म गली ब्वॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्कि कोचलिन और विजय सिल्वर पर्दे पर दिखाई देंगे. ये फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.