Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Gully Boy Promotion: राखी सावंत ने सीने पर रणवीर सिंह का नाम लिख किया गली बॉय का प्रमोशन, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

Ranveer Singh Gully Boy Promotion: राखी सावंत ने सीने पर रणवीर सिंह का नाम लिख किया गली बॉय का प्रमोशन, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

Ranveer Singh Gully Boy Promotion: राखी सावंत सिंबा एक्ट्रेस की फिल्म गली बॉय का बेहद ही खास अंदाज में प्रमोशन कर रही हैं. दरअसल राखी ने अपने सीने पर रणवीर सिंह का टैटू बनवाया है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 14 तारीक यानी वेलेंटाइन डे वाले दिल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement
Ranveer Singh Gully Boy Promotion
  • February 13, 2019 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉ़लीवुड डेस्क, मुबंई: Ranveer Singh Gully Boy Promotion: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत बहुत ही खास अंदाज फिल्म गली बॉय का प्रमोशन कर रही हैं. दरअसल राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राखी ने अपने सीने पर सिंबा एक्टर रणीवर सिंह के नाम का टैटू बनवाया है. खास बात यह है कि इस फोटो के हैश टैग में राखी ने रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और वेलेंटाइन डे 2018 लिखा है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो पर हजारो की संख्या में लाइक और कमेंट आ चुके हैं. इससे पहले भी राखी ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें लिखा था कि इनके 2 Am दोस्त ने खुलासा कि किया है कि रणवीर सिंह ने राखी को रॉकस्टार कहा है.

राखी सावंत पिछले दिनों भी काफी चर्चा में थी खबरें थी कि वह दीपक कलाल नाम के शख्स के साथ शादी कर रही हैं, लेकिन रांखी किसी भी शादी के बंधन मं नहीं बंधी थी. सोशल साइट पर भी राखी काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर इन्होंने अपनी कई हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर की हुई है. राखी के अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं.

https://www.instagram.com/p/BtyxCVJgpp9/

राखी सावंत के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन्होंने हिन्दी, तमिल, कनाड़ा और मराठी फिल्मों में काम किया हुआ है. सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 6 में भी राखी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा रांखी की राजीनीति में खासी रुचि है. इसलिए इन्होंने अपनी एक पार्टी भी बनाई है. जिसका नाम Rashtriya Aam Party नाम रखा है.

New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा शतक

WBSE Madhyamik Paper Leak: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन एग्जाम के पहले दिन बंगाली भाषा का पेपर लीक

https://www.youtube.com/watch?v=AnlYQCsS5Wc

Tags

Advertisement