Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Gully Boy Photo: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय का नया पोस्टर आया सामने, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Ranveer Singh Gully Boy Photo: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय का नया पोस्टर आया सामने, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Ranveer Singh Gully Boy Photo: एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय की डबिंग में लगे हुए है. हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया. दूसरी ओर, 14 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है जो अपने आप में काफी खास है. फिल्म में रैपर की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह का जुदा अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. अपनी पिछली हिट सिंबा के बाद रणवीर सिंह अब गली बॉय से उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisement
ranveer singh gully boy new photo will make you to watch film
  • January 21, 2019 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अनिल कपूर के बाद रणवीर सिंह को बॉलीवुड का दूसरा एनर्जेटिक हीरो कहा जाता है. भरपूर जोश से भरे एक्टर रणवीर सिंह की पिछली रिलीज फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. तो अब रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय का जमकर प्रमोशन कर रहे है. फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर के बाद इसका पहला गाना अपना टाइम आएगा भी रिलीज हो चुका है. और रणवीर सिंह की आवाज और रैप ने फैन्स को फिल्म देखने के लिए बेताब कर दिया है.

रणवीर सिंह का रैपर अंदाज फैन्स को इस कदर पसंद आ गया है हर कोई अब गाने में उनकी तारीफें करने से नहीं थक रहा. आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह पहली बार फिल्म में नजर आएंगे, जिसके कई पोस्टर रिलीज हो चुके है. और अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है जो अपने आप में काफी दिलचस्प लग रहा है. माइक और कलम किसी भी लेखक, लिरिसिस्ट, रैपर, और स्क्रीनप्ले राइटर के लिए काफी खास होते है. खासकर रैपर के लिए जो अपने गानों को खुद लिखते और रैप करते है.

https://www.instagram.com/p/Bs4_cRNB-uT/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR1QxHAjzcTLh6yZKoEjYlcnDYHZCut6ZLUIhMm3s_np6-pyODHseFnMGjA

रणवीर सिंह भी फिल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो अपने गाने खुद लिखते और रैप करते है. और उनके इस किरदार से जुड़ी हुई दो चीज माइक और पेन का अब पोस्टर रिलीज हुआ है जिसके नीचे भी फिल्म की टैगलाइन अपना टाइम आयेगा लिखा हुआ नजर आ रहा है. 14 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म गली बॉय जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म है. 

Ranveer Singh Confession About Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के हमसफर रणवीर सिंह बोले- इनसे तो मैंने अरसे पहले मन ही मन में शादी कर ली थी

Ranveer Singh’s To Move Deepika Padukone House: शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी दीपिका पादुकोण के घर शिफ्ट हो गए रणवीर सिंह, सामने आई वजह

https://www.instagram.com/p/Bsp5dAGB9xS/

https://www.instagram.com/p/Bsfi_0OhhP9/

https://www.instagram.com/p/BsUiL-thzOa/

https://www.instagram.com/p/BsXHsJ2h4PN/

Tags

Advertisement