Ranveer Singh Gully Boy music launch Review: एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुका है. जिसमें रैपर बने रणवीर सिंह की कड़ी मेहनत देखने को मिली. पढ़ें गली बॉय म्यूजिक रिव्यू.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का फुल मूवी ऑडियो ज्यूकबॉक्स रिलीज हो चुका है. जिसका फैंस को पिछले कई दिनों से इंतजार था. इस एल्बम में रणवीर सिंह के सारे रैप का कलेक्शन है. आज मुंबई में रणवीर सिंह का लाइव परफॉर्म का इवेंट था. इस ग्रैंड इवेंट में गली बॉय म्यूजिक लॉन्च हुआ. ट्विटर पर गली बॉय हैशटेग भी ट्रेंड कर रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म की इस एल्बम की रिव्यू की बात करें तो इंडस्ट्री में पहली फिल्म होगी जो रैप के महत्व पर है.
इस ज्यूकबॉक्स में फिल्म के सारे रैप सॉन्ग कलेक्शन है, सॉन्ग में स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी का साथ भी हैं. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म के रैप सुनने के बाद साफ अभिनेता की मेहनत दिखाई देती है. स्ट्रगलिंग रैपर की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह ने खुद रैप गाए हैं. इन रैप से यंगस्टर सीधे को जोड़ पाएंगे और उन्हें फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी. रैप का म्यूजिक और बोल काफी बेहतरीन है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय के ज्यूकबॉक्स में लगभग 18 रैप सॉन्ग हैं जिन्हें अलग अलग सिंगर्स ने गाया है. अली हिप हॉप, मेरे गली में, दूरी पोयम, दूरी, ट्रेन सॉन्ग, शेर आया शेर, आजादी, कब से कब तक, एक ही रास्ता और इंडिया 91 जैसे कई रैप हैं. जिसे निर्माताओं ने एक साथ शेयर कर दिये हैं. बता दें रणवीर सिंह ने इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है. एक्टर ने रैपर्स के ग्रुप के साथ भी काफी वक्त बिताया.
#GullyBoyJukebox Out Now ! https://t.co/ybW5km69v2#GullyBoy pic.twitter.com/C8eiCCs19f
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 24, 2019
https://twitter.com/aliaa08_Emerald/status/1088469010734182403
#GullyBoy #GullyBoyMusicLaunch #GullyBoyJukebox #gullygang #gullyboyteaser pic.twitter.com/ghPJ4bujwR
— Access Bollywood (@AccessBollywoo2) January 24, 2019
https://twitter.com/NiraliKanabar7/status/1088462535135821824