बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह रैपर बने हैं जिसके चलते गली बॉय फिल्म की टीम एक म्युजिक लॉन्च का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा हैं. 24 जनवरी, 2019 की शाम में गली बॉय म्यूजिक लॉन्च का शानदार प्रोग्राम है जिसके सेट की रणवीर सिंह ने तस्वीरें शेयर की है. आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने सेट और अपनी फोटो साझा की. इन फोटो में वह बेहद कूल लग रहे हैं.
एक भव्य शाम को लेकर दर्शकों को खूब उत्साह है. म्यूजिक लॉन्चसे पहले, निर्माताओं ने एक अनूठी प्रचार रणनीति अपनाई है. जिसके चलते इस तरह की शाम का आयोजिन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिका, फिल्म गली बॉय का म्यूजिक लॉन्च मुंबई के भायखला में होने वाला है. इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह डिवाइन और नेजी के साथ परफॉर्म करने वाले हैं. बता दें रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी फिल्म में नजर आने वाली है.
हाल में ही रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पहला गाना ‘अपना टाइम आएगा’ रिलीज हुआ. जिसमें रणवीर का रैप वाला अंदाज फैंस को खूब एक्टरेक्ट कर रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जिसे दुनिया बेकार समझती है और सपनों व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को दर्शाया गया है. फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. पहली बार रणवीर और आलिया किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…