Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Gully Boy Music Launch: गली बॉय म्यूजिक लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह करेंगे लाइव परफॉर्म, देखें फोटो

Ranveer Singh Gully Boy Music Launch: गली बॉय म्यूजिक लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह करेंगे लाइव परफॉर्म, देखें फोटो

Ranveer Singh Gully Boy Music Launch: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रैपर बने रणवीर सिंह अब लाइव भी फैंस को रैप सुनाने वाले हैं. 24 जनवरी को मुंबई में गली बॉय म्यूजिक लॉन्च कार्यक्रम के साथ साथ रणवीर का धमाल स्टेज पर देखने को मिलेगा. देखिए रणवीर सिंह की लेटेस्ट फोटो.

Advertisement
Ranveer Singh Gully Boy Music Launch
  • January 24, 2019 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय (Gully Boy) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह रैपर बने हैं जिसके चलते गली बॉय फिल्म की टीम एक म्युजिक लॉन्च का भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा हैं. 24 जनवरी, 2019 की शाम में गली बॉय म्यूजिक लॉन्च का शानदार प्रोग्राम है जिसके सेट की रणवीर सिंह ने तस्वीरें शेयर की है. आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने सेट और अपनी फोटो साझा की. इन फोटो में वह बेहद कूल लग रहे हैं.

एक भव्य शाम को लेकर दर्शकों को खूब उत्साह है. म्यूजिक लॉन्चसे पहले, निर्माताओं ने एक अनूठी प्रचार रणनीति अपनाई है. जिसके चलते इस तरह की शाम का आयोजिन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिका, फिल्म गली बॉय का म्यूजिक लॉन्च मुंबई के भायखला में होने वाला है. इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह डिवाइन और नेजी के साथ परफॉर्म करने वाले हैं. बता दें रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी फिल्म में नजर आने वाली है.

हाल में ही रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का पहला गाना ‘अपना टाइम आएगा’ रिलीज हुआ. जिसमें रणवीर का रैप वाला अंदाज फैंस को खूब एक्टरेक्ट कर रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जिसे दुनिया बेकार समझती है और सपनों व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को दर्शाया गया है. फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. पहली बार रणवीर और आलिया किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Ranveer Singh Film 83 Video: रणवीर सिंह की फिल्म 83 का पहला वीडियो रिलीज, जल्द होगा पूरी कास्ट का ऐलान

Ranveer Singh Gully Boy Song: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्वीट कर बताया, फिल्म गली बॉय का एक और नया गाना कल होगा रिलीज

Tags

Advertisement