Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Gully Boy First Poster: 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय

Ranveer Singh Gully Boy First Poster: 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय

Ranveer Singh Gully Boy First Poster: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं अब उनकी अगली फिल्म गली बॉय की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गुली बॉय 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे के दिन रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है.

Advertisement
ranveer singh alia bhatt gully boy to release on 14 feb valentines day
  • January 1, 2019 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह की सिंबा एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए 100 करोड़ कल्ब में पहुंच चुकी है. वहीं अब दूसरी ओर सिंबा रणवीर सिंह ने अपनी इस साल रिलीज होने वाली फिल्म गली बॉय की भी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गुली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है.

प्यार के मौसम में और वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो रही रणवीर सिंह की गुली बॉय में पहली बार आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी बनाई गई है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गुली बॉय की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है. सिर ढ़के हुए रणवीर सिंह के पोस्टर पर अपना टाइम आएगा लिखा हुआ नजर आ रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर के रोल में नजर आएंगे.

मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर बनी असली कहानी में रणवीर सिंह को पहली बार इस रोल में देखना उनके फैन्स के लिए काफी उत्साह भरा होने वाला है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोनों इससे पहले कमर्शल एड में नजर आ चुके है जिनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. रणवीर सिंह के लिेेए साल 2018 काफी शानदार रहा है और अब 2019 की शुरूआत में ही फरवरी में उनकी अगली फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके इंतजार में फैन्स क्रेजी हो गए है. वहीं आलिया भट्ट की भी फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Ranbir Kapoor Alia Bhatt New Year 2019 Celebration Photos: रणबीर कपूर- आलिया भट्ट की इस फोटो में दिखी नजदीकियां दे रहीं इशारा कि इस साल इनका भी है शादी का इरादा

Simmba Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सिंबा रणवीर सिंह का धमाका, 100 करोड़ पार कमाई

Tags

Advertisement