नई दिल्ली: जब से रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3’ की घोषणा हुई है तब से मामला कहीं न कहीं फंसता नजर आ रहा है. पहले तो लोग उन्हें फिल्म में लिए जाने से खुश नहीं थे. लेकिन जब उन्हें स्वीकार कर लिया गया तो पता चला कि पहली पसंद तो कोई और ही था. आखिरकार फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होनी थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है.
फरहान अख्तर ने कुछ समय पहले अपनी फिल्म ‘डॉन 3’ की घोषणा की थी. एक प्रोमो आया और उसमें रणवीर सिंह नजर आए. खबरें हैं कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम भी तेजी से चल रहा है. फिल्म के लिए की जा रही तैयारियों की तस्वीर भी वायरल हुई थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर की वजह से शूटिंग में देरी हो सकती है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि फरहान अख्तर फिलहाल अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रहे हैं. हाल ही में इसकी घोषणा भी की गई, जो है- ‘120 बहादुर’. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘वॉर’ फिल्म है. इस फिल्म में वह मेजर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में वे पहले अपना काम पूरा कर फ्री होना चाहते हैं. फरहान अख्तर दोनों फिल्मों में एक साथ काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में कोई भी ‘120 बहादुर’ में जल्दबाजी नहीं करना चाहता. कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म का काम पूरा करने के बाद ही ‘डॉन 3’ पर आगे बढ़ना चाहते हैं. रणवीर सिंह के दोनों प्रोजेक्ट्स पर किसी न किसी तरह का विवाद चल रहा है. एक तरफ जहां ‘डॉन 3’ की कास्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग ‘शक्तिमान’ की मेकिंग से खुश नहीं हैं.
Also read…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…