नई दिल्ली, बी आर चोपड़ा की बनाई ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को उनके महभारत के किरदार से अधिक शक्तिमान धारावाहिक के लिए जाना जाता रहा है. बच्चे-बच्चे की जुबान पर एक समय में उन्हीं का नाम रहा करता था. अब टीवी से डायरेक्ट शक्तिमान आने वाली है बड़े पर्दे पर. जी हाँ! जल्द ही शक्तिमान फिल्म आने वाली है. यह फिल्म सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जाएगी. इस बात की घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी. हालांकि तबी इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि आखिर इस फिल्म में कौन सा अभिनेता शक्तिमान का रोल प्ले करेगा.
पहले शक्तिमान फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें गंगाधर का किरदार विद्युत जामवाल या विक्की कौशल निभा सकते हैं. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स तो किसी और अभिनेता की ओर इशारा कर रही हैं. मीडिया में इस समय इस रोल के लिए रणवीर सिंह का नाम तेज है. जी हां! बाजीराव गंगाधर का रोल प्ले कर सकते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रणवीर सिंह ने इस रोल में दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि अभी तक उन्होंने या मुकेश खन्ना ने इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. पर दूसरी ओर उन्होंने इस खबर का खंडन भी नहीं किया है.
मुकेश खन्ना ने एक समाचार पत्र से बात करते हुए फिल्म के बजट समेत कई बड़े खुलासे किये हैं. उन्होंने बताया कि लोग मुझे कहते थे कि शक्तिमान 2 लेकर आइये लेकिन अब लोगो को मैं क्या बोलूं? अब तो शक्तिमान पर फिल्म आने वाली है. यह बड़ी फिल्म होगी जो कम से कम तीन सौ करोड़ के बजट में बनेगी. जब तक सब अनुबंधित नहीं हो जाते तब तक इस बारे में मैं कुछ ज़्यादा नहीं बता सकता’
आगे मुकेश खन्ना ने काफी दबाव के बाद बताया कि “ये फिल्म स्पाइडर मैन बनाने वाले बना रहे हैं लेकिन, शक्तिमान हमारा कोई देसी ही होगा. इस फिल्म की कहानी मैंने अपने हिसाब से तैयार करवाई है क्योंकि मेरी उनसे यही शर्त थी कि आप कहानी नहीं बदलेंगे. शक्तिमान कौन बनेगा के सवाल पर मुकेश कहते हैं, ‘लोग भी पूछते हैं कि शक्तिमान कौन बनेगा? मैं इतना तो नहीं बता सकता कि शक्तिमान कौन बनेगा पर ये तय है कि शक्तिमान मैं नहीं बनने वाला.’
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…