Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ का खौफनाक टीजर देखकर रणवीर सिंह का हुआ ऐसा हाल कि मुंह से निकला- बाप रे बाप

अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ का खौफनाक टीजर देखकर रणवीर सिंह का हुआ ऐसा हाल कि मुंह से निकला- बाप रे बाप

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म परी का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ है. परी के टीजर को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वहीं 'पद्मावत' एक्टर रणवीर सिंह परी के इस खौफनाक टीजर को देखकर थोड़े सहम गए हैं. इतना ही नहीं रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का टीजर देखने के बाद एक कमेंट भी किया है. बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली पर यानी 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
रणवीर सिंह अनुष्का शर्मा परी टीजर
  • February 8, 2018 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म परी का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ है. ‘परी’ के टीजर में अनुष्का शर्मा काफी खौफनाक लग रही हैं. फिल्म परी के टीजर में अनुष्का शर्मा के अंदर किसी आत्मा का साया नजर आ रहा है. कुल मिलाकर अनुष्का शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म परी का टीजर इतना खौफनाक है कि इसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो सकते हैं. वहीं परी का टीजर देखकर ‘पद्मावत’ के अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह भी सहम गए हैं. 

दरअसल, अनुष्का शर्मा ने बुधवार को परी का टीजर रिलीज होने के बाद इसे अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. जैसे ही अनुष्का ने परी का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वैसे ही उन्हें कमेंट्स आने शुरू हो गए. उन कमेंट्स में से एक था रणवीर सिंह का कमेंट. जी हां रणवीर सिंह ने परी का टीजर देखने के बाद अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा अरे बाप रे… वो भी एक बार नहीं दो बार लिखा अरे बाप रे… इसी के साथ रणवीर सिंह ने एक spooky इमोजी भी पोस्ट किया.

रणवीर सिंह के इस कमेंट के बाद फैन्स परी के टीजर को छोड़कर रणवीर सिंह की जमकर बढ़ाई करने लगे. लोगों ने रणवीर सिंह के कमेंट पर उनकी बढ़ाई करते हुए रिप्लाई करना शुरू कर दिया. इससे पहले बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान और अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर परी के टीजर को पोस्ट किया था. लेकिन इसे लेकर विराट कोहली ट्रोल हो गए थे यहां तक कि लोगों ने उन्हें मैच पर ध्यान देने तक की नसीहत दे डाली थी. बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली पर यानी 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Pari Teaser: बेहद खौफनाक अवतार में दिखी अनुष्का शर्मा, रौंगट खड़े कर देगा परी का ये टीजर

 

 

Tags

Advertisement