Ranveer Singh Film 83 Video: रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 83 के लिए कपिल देव से ट्रेनिंग ले रहे हैं. फिलहाल उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपिल देव नटराज शॉर्ट की ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गली बॉय और सिंबा जैसी फिल्म में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 83 की ट्रेनिंग ले रहे हैं, 83 में वर्डकप अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया पर ये फिल्म आधारित होगी जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. इन दिनों कपिल देव फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को धर्मशाला के कांगड़ा स्टेडियम में ट्रेनिंग दे रहे हैं. रणवीर सिंह ने ट्रेनिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें कपिल देव बल्लेबाजी करते रणवीर सिंह को नटराज शॉर्ट सिखा रहे हैं.
रणवीर सिंह ने इस फोटो के साथ लिखा है, कपिल देव के साथ नटराज शॉर्ट के लिए चल रही ट्रेनिंग. ‘वीडियो में कपिल देव के साथ रणवीर सिंह और कबीर खान नजर आ रहे हैं. हाल ही में ट्रेनिंग के दौरान की कई फोटो रणवीर सिंह ने शेयर की थी इन फोटो में भी कपिल देव के साथ रणवीर सिंह ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे थे.
Workin’ the #NatrajShot 🏏with the Man Himself #KapilDev 👑 @83thefilm #Blessed #JourneyBegins @kabirkhankk pic.twitter.com/LfuG0hqQxO
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 6, 2019
स्पोर्टस ड्रामा फिल्म 83 का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं और वो भी हर रोज फिल्म की पूरी कास्ट के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहते हैं.
कपिल देव के अलावा इस ट्रेनिंग सेशन में बलविंदर सिंह संधू और यशपाल शर्मा भी हैं. रणजी ट्रॉफी के कई क्रिकेटर भी इसमें मौजूद हैं. सभी एक्टर खिलाड़ियों के साथ सुबह जल्दी उठकर स्टेडियम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनका रूटीन एक क्रिकेट टीम की तरह तय किया गया है. फिल्म की शूटिंग 15 मई से लंदन में की जाएगी और उससे पहले फिल्म की कास्ट को क्रिकेट टीम की तरह तैयार किया जा रहा है.
1983 की इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के रोल के श्रीकांत के रोल में तमिल स्टार जीवा नजर आएंगे. ताहिर भसीन और साकिब सलीम भी फिल्म में नजर आएंगे. बलविंदर सिंह संधू के रोल में अम्मी विर्क, सैयद किरमानी के रोल में साहिल खट्टर और टीम मैनेजर पीआर मान सिंह का रोल पंकज त्रिपाठी निभाएंगे. 83 हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी जो कि रणवीर सिंह की पहली ऐसी फिल्म होगी. फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.