Ranveer Singh Film 83 Video: रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे हाल ही में इस फिल्म की तैयारी में जुटे रणवीर सिंह की एक फोटो सामने आई थी और अब मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि जल्द ही फिल्म की कास्ट का खुलासा होगा. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे,
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा हाल ही में रिलीज हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और अब रणवीर सिंह को अपनी फिल्म गली बॉय का इंतजार है. इसके अलावा रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 83 की भी तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में उन्होंने हाथ में बैट लिए अपनी एक फोटो शेयर की थी. 1983 वर्डकप पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की पूरी कास्ट का ऐलान जल्द ही होने वाला है जिसका एक वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया गया है.
1983 में कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वर्डकप जीता था बस इसी पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 बनने जा रही है जिसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. मेकर्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें ये बताया गया है कि फिल्म के सभी कास्ट का ऐलान जल्द होगा. इसके साथ ही इस वीडियो पर फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. 83 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. वहीं ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी.
Punjabi star @AmmyVirk will play #BalwinderSinghSandhu, who knocked out Gordon Greenidge in the ’83 World Cup final. #CastOf83 @RanveerOfficial @kabirkhankk @83thefilm #MadhuMantena @vishinduri #Relive83 pic.twitter.com/zu8YqoejTJ
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) January 23, 2019
आपको बता दें रणवीर सिंह ने हर तरह के किरदार निभाए हैं. पद्मावत में वो खिलजी के किरदार में नजर आए और सिंबा में पुलिस वाले के वहीं गली बॉय में वो गायक और रैपर की भूमिका अदा कर रहे हैं और 83 में वो पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका अदा करेंगे. रणवीर सिंह के फैंस उनको इस किरदार में देखने के लिए खासे उत्सुक हैं और उसके साथ ही फिल्म मेंं और कौन किस किरदार में नजर आएगा इसका भी फैंस में काफी क्रेज है.
Ranveer Singh Film 83 Photos: कपिल देव बनने की राह पर रणवीर सिंह, नेट प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना
Ranveer Singh Video: शादी के बाद रणवीर सिंह पर बीवी दीपिका पादुकोण ने लगा दी इन तीन चीजों की पांबदी