Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo: बर्थडे बॉय रणवीर सिंह ने जारी किया 83 फिल्म का पहला पोस्टर, कपिल देव के लुक में मचा रहे धमाल, देखें फोटो

Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo: बर्थडे बॉय रणवीर सिंह ने जारी किया 83 फिल्म का पहला पोस्टर, कपिल देव के लुक में मचा रहे धमाल, देखें फोटो

Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look Poster Photo: बॉलीवुड के बेहद ही पॉपुलर एक्टर और फैन्स के दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस खास दिन पर रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 83 का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें रणवीर सिंह व्हाइट जर्सी पहने हाथ में गेंद लिए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Ranveer Singh Film 83 Kapil Dev First Look
  • July 6, 2019 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के बेहद ही पॉपुलर एक्टर और फैन्स के दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस खास दिन पर रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 83 का फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें रणवीर सिंह व्हाइट जर्सी पहने हाथ में गेंद लिए नजर आ रहे हैं. फिल्म 83 में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान  कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. जिसका पहला लुक जारी हो चुका है. रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे पर एक खास तोहफा देते हुए इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर किया है.

रणवीर सिंह के लुक की बात की जाए तो रणवीर सिंह सिपंल और सावलें नजर आ रहे हैं. जिस तरह कपिल देव दिखते हैं. व्हाइट जर्सी में हाथों में बॉल लिए नजर आ रहे हैं. बता दें के दीपिका पादुकोण जो कि कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम फिलहाल यूके में है. हाल ही में रणवीर सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रणवीर कपिल देव के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग से पहले रणवीर ने कपिल देव से काफी कुछ सिखने की कोशिश की थी. ताकि वह फिल्म में बेस्ट कर सके.

https://www.youtube.com/watch?v=UPuYRY0Hynk

बता दें यह फिल्म 1983 में हुए विश्वकप पर आधारित है. जिसमें कपिल देव की अहम भूमिका को रणवीर सिंह निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर, बलविंदर सिंह संधू भी फिल्म के लिए रणवीर और टीम के अन्य सदस्यों को ट्रेंड कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता कबीर खान और दीपिका पादुकोण है 10 अप्रैल 2020 को ये फिल्म रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bzjqn_fB8cS/

https://www.instagram.com/p/Bx_ocX3BbiA/

https://www.instagram.com/p/Bx30VQlhzUY/

https://www.instagram.com/p/BymMzaehSZI/

https://www.instagram.com/p/BymLq2thgdL/

Happy Birthday Ranveer Singh: बॉलीवुड के सुपर स्टार रणवीर सिंह के बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी बेहद रोचक बातें

Mera Naam Joker Full HD Hindi Movie Watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें राज कपूर और ऋषि कपूर की सुपहहिट फिल्म मेरा नाम जोकर

Tags

Advertisement