Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Endorsing Condom Brand: दीपिका पादुकोण के चलते रणवीर सिंह ने कंडोम विज्ञापन में काम करने से किया इंकार

Ranveer Singh Endorsing Condom Brand: दीपिका पादुकोण के चलते रणवीर सिंह ने कंडोम विज्ञापन में काम करने से किया इंकार

Ranveer Singh Endorsing Condom Brand: रणवीर सिंह ने पिछले 5 सालों से कंडोम के एक ब्रांड को एंडोर्स कर थे. लेकिन अब खबर है कि रणवीर सिंह अब उस ब्रांड को एंडोर्स नहीं करेंगे. वहीं आ रही कि माने तो कंडोम कंपनी अब रणवीर सिंह का कॉन्ट्रैकेट रिन्यू नहीं करेगी.

Advertisement
  • April 3, 2019 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह ने पिछले 5 सालों से कंडोम के एक ब्रांड को एंडोर्स कर थे. लेकिन अब खबर है कि रणवीर सिंह अब उस ब्रांड को एंडोर्स नहीं करेंगे. वहीं आ रही कि माने तो कंडोम कंपनी अब रणवीर सिंह का कॉन्ट्रैकेट रिन्यू नहीं करेगी. वहीं चर्चा इस बात से भी गर्म है कि कॉन्ट्रैकेट रिन्यू न करने पीछे उनकी मांगी गई ज्यादा फीस या उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह खुद इस ब्रांड से अलग होना चाहते हैं. वहीं पिछले साल रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से शादी की थी, जिसके बाद ब्रांड ने इन दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया था.

लेकिन अब खबर ये है कि इस ब्रांड से अपना नाम खिंचने की वजह दीपिका पादुकोण हैं. वहीं जब इस ब्रांड ने रणवीर सिंह को अपने कंडोम ब्रांड का एंडॉर्समेंट चुना था तब हर कोई बात से चौंक गया था, क्योंकि वे ऐसा करने वाले पहले हिंदी मेंनस्ट्रीम एक्टर थे. साथ ही खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह के ब्रांड एंबेसडर बनने से ब्रांड को काफी फायदा भी मिला था.

वहीं अब रणवीर सिंह के काम की बात कि जाए तो इस समय उनका करियर नुलंदियों पर है. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में उनके खाते में जमा होती जा रही है. पिछले साल निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत से उनके फिल्मी करियर को अच्छी शूरुआत मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अब तक कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BvCOJjxh6BN/?utm_source=ig_embed

हाल ही में उनकी दो फिल्में रोहित शेट्टी की सिंबा और जोया अख्तर की गली बॉय ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आई थीं. वहीं गली बॉय में रणवीर के साथ आलिया भट्ट और सिद्धारत चतुर्वेदी मुख्य किरदार में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/Bvpsh5XBSiy/

बता दें कि रणवीर सिंह बहुत जल्द एक प्रोजोक्ट में नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट में वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव पर आधारित है. कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम 83 होगा, जिसमें कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BvpsT0WhXcB/

https://www.instagram.com/p/Bvoik0Ph6An/

https://www.instagram.com/p/BvkdtbEBT7d/

Ranveer Singh Praised Radhika Apte: राधिका आप्टे का हाथ पकड़ रणवीर सिंह बोले- तू छाई हुई है छोटी

Deepika Padukone Ranveer Singh Virat Kohli Anushka Sharma Ad: जानिए फैन्स को रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी में कौन है पसंद

Tags

Advertisement