बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बुधवार को इटली के लेक कोमो रिजार्ट में होने जा रही दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की शादी को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. बीती 12 तारीख को दोनों ने सगाई कर ली. जबकि 13 तारीख को महंदी की रस्म भी लेक कोमो में ही पूरी की गई. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह दीपिका और रणवीर ने भी इस बात का खास ख्याल रखा है कि शादी के कार्यक्रमों की कोई तस्वीर उनके जाने बिना लीक न हो. यही वजह है कि विला में किसी को फोन भी लाने की इजाजत नहीं है. पिंकविला की खबर के अनुसार विला में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोई भी तस्वीर लीक न होने को सुनिश्चित करने के लिए दीपवीर ने सीप्लेन्स भी निगरानी के लिए रखे हैं ताकि किसी ड्रोन की मदद से कोई शादी की तस्वीरें न निकाल सके.
रणवीर और दीपिका शादी की तस्वीरों को फिलहाल निजी रखना चाहते हैं. हालांकि खबर है कि वे बाद में तस्वीरों को शेयर करेंगे जो कि उनके प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा खींची गई होंगी.खबर है कि शादी के लिए विला तक पहुंचने के लिए दीपिका और रणवीर बोट की मदद लेंगे. कोंकण स्टाइल में हो रही इस शादी के लिए 15 नवंबर को आनंद कराज सेरेमनी रखी जाएगी.
बता दें कि शादी के कार्यक्रम शुरु होने से पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे इस शादी के लिए उतनी ही उत्साहित हैं जितनी की वे अपनी पहली फिल्म साइन करते वक्त थीं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…