Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh- Deepika Padukone Wedding: शादी के कार्ड पर गलत हिंदी के चलते दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की यूजर्स ने की जमकर खिचाई

Ranveer Singh- Deepika Padukone Wedding: शादी के कार्ड पर गलत हिंदी के चलते दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की यूजर्स ने की जमकर खिचाई

Ranveer Singh- Deepika Padukone Wedding: एक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस उनकी शादी की खबर सुनते ही काफी एक्साइटेड हो गए है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के शादी के कार्ड पर उन्हें ट्रॉल करना शुरु कर दिया है. दोनों के हिंदी में छपे कार्ड पर गलतियों को लेकर फैंस उन्हें ट्रॉल कर रहे है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement
deepika padukone and ranveer singh troll for wedding cards mistakes in hindi
  • October 22, 2018 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के दो लवबर्डस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर रविवार शाम को अपनी शादी की डेट का खुलासा किया. दोनों 14- 15 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधने वाले है. दोनों ने अपनी वेडिंग डेट का खुलासा शादी के कार्ड से की जो इंग्लिश और हिंदी भाषा में छपा था. एक तरफ जहां फैंस की शादी के लिए एक्साइटेड है वहीं दूसरी ओर हिंदी कार्ड में गलतियों की वजह से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ट्रॉल्स से घिर गए है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की हिंदी वेडिंग कार्ड में दीपिका पादुकोण का गलत नाम लिखा है. कार्ड पर दीपिका की जगह दीपीका लिखा है. वहीं सालो और सालों वाली गलती ने भी ट्रॉल्स का ध्यान खींच लिया. कार्ड पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तारीख 14-15 नवंबर को बताया है.

ट्रॉलर्स ने उनकी इस गलती पर भी मजे लेते हुए कहा कि शादी किसी एक दिन ही हो सकती है दो दिन नहीं. एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस अब उनकी शादी के लिए उत्साहित हो गए है, वहीं दूसरी ओर ट्विटर यूजर्स उनकी गलतियों के मजे लेते हुए खूब ट्वीट कर रहे है.

एक यूजर ने लिखा- अपने शादी के कार्ड में खुद का नाम कौन गलत लिखता है. जबकि एक यूजर ने लिखा दो दिन तक कौन शादी करता है. हालांकि, उनकी शादी की खबर सुनते ही फैंस ने दोनों को बधाईयां देनी शुरु कर दी है. दोनों कहां शादी करने वाले है इसका खुलासा वेडिंग कार्ड पर नहीं किया गया. लेकिन खबर है कि दोनों इटली के लेक कोमो के पास सात फेरे लेंगे.

https://twitter.com/NiteshTeotia1/status/1053976208097112064

Deepika Padukone- Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की शादी की खबर सुनते ही प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन

Deepika Padukone and Ranveer Singh Wedding Date: सब्यसाची का ब्राइडल लहंगा पहनकर रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेंगी दीपिका पादुकोण !

Tags

Advertisement