बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में शादी रचाने के बाद बेंगलुरु में ग्रांड पार्टी का आयोजन किया. जिसके बाद 24 नवंबर 2018 को रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी ने भाई और भाभी यानी दीपवीर के लिए ग्रांड डिनर पार्टी मुंबई में रखी. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की प्राइवेट मुंबई रिसेप्शन की फोटो सामने आ चुकी है. जिसमें रणवीर सिंह के आउटफिट व उनके लुक का खुलासा हो चुका है. रणवीर सिंह इस पार्टी में एकदम डिफ्रेंट और कूल लुक में नजर आए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपवीर का मुंबई रिसेप्शन ग्रैंड हयात होटल में बहन रितिका भवनानी द्वारा आयोजित किया गया. इस पार्टी में रणवीर सिंह मनीष अरोड़ा के आउटफिट में नजर आए. मनीष अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से रणवीर सिंह की फोटो शेयर की जिसमें रणवीर ने लॉन्ग कोट और दिल बने हुए हैं. इसी कंट्रास्ट का ट्राउसर भी पहना हुआ है. वहीं रणवीर सिंह की मूंछ और दाढ़ी की बात करें तो उनका लुक पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी जैसा है.
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण के रिश्तेदार के अलावा करीब दोस्त शामिल हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बहन रितिका ने इस पार्टी में डेकोरेशन से लेकर मिठाई व खान-पान सब स्पेशल रखा. बता दें दीपवीर ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी व सिंधी रीति रिवाजों में शादी की. जिसके लौटने के बाद दीपवीर ने बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी रखा. दोनों करीब 6 साल के रिलेशनशिप में थे और इस प्यार को दोनों ने शादी के अंदर बदला.
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…