Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Condolences On his Fan Death: रणवीर सिंह ने अपने एक फैन की मौत पर जताया दुख, सोशल मीडिया पर जतिन दुलेरा के साथ शेयर की फोटो

Ranveer Singh Condolences On his Fan Death: रणवीर सिंह ने अपने एक फैन की मौत पर जताया दुख, सोशल मीडिया पर जतिन दुलेरा के साथ शेयर की फोटो

Ranveer Singh Condolences On his Fan Death: रणवीर सिंह ने अपने एक फैन जतिन दुलेरा की अचानक से हुई मौत पर दुख जताते हुे उन्होंने सोशल मीडिया पर जातिन साथ अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं. दअसल बाथरूम में गिरने की वजह से जातिन की मौत हो गई है. जिसके बाद रणवीर के अलावा कई फिल्मी स्टार्स ने भी दुख जताया है.

Advertisement
Ranveer-Singh-Condolences-O
  • June 11, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सिंबा एक्टर रणवीर सिंह ने अपने एक फैन जातिन दुलेरा की अचानक से हुई मौत पर दुख जताया है.उन्होंने सोशल मीडिया पर जतिन दुलेरा के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर कर दुख जताया है. दरअसल बाथरूम में गिरने की वजह से जातिन की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि जतिन सुबह ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहा था इसी दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और और उनकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि जातिन रणवीर सिंह के बहुत खास फोलोवर्स थे और उनके साथ उन्होंने काफी समय भी बिताया है. रणवीर के अलावा कई फिल्मी सितारों ने भी जातिन की मौत पर दुख जताया है.

https://www.instagram.com/p/Byia2Z2H9N0/

रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट अपने फैन्स के बीच सांझा करती रहती हैं. यही नहीं सोशल मीडिया पर अपने काम से संबंधित खबरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फिलहाल रणवीर सिंह फिल्म कपिल देव की शूटिंग में बिजी हैं. दीपिका पादुकोण के साथ शादी के बाद उनकी ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने फिल्म सिंबा और गली बॉय में काम किया है. सिंबा में इनके साथ सारा अली खान नजर आईं तो वही गली बॉय में इनके साथ आलिया भट्ट नजर आईं थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

https://www.instagram.com/p/ByNUjjPhIsd/

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से पहले भी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. इनको वाइफ दीपिका के साथ फिल्म रामलीला और पद्ममवत में भी काफी पंसद किया गया था. फिल्म रामलीला से ही रणवीर और दीपिका को एक दूसरे से प्यार हुआ और कुछ समय प्यार में रहने के बाद इस कपल ने एक दूसरे से शादी कर ली. फिल्मी पर्दे से लेकर निजी लाइफ में इस कपल की जोड़ी को काफी पंसद किया जाता है.

LIC Jeevan Labh Policy: जानें एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी प्रीमियम के फायदे सहित अन्य बेनीफिट

ICC World Cup 2019 BAN vs SL Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

Tags

Advertisement