Advertisement

Ranveer Singh Childhood Photo: दीपिका पादुकोण से शादी से पहले रणवीर सिंह ने मस्तीभरे अंदाज में शेयर की बचपन की फोटो

Ranveer Singh Childhood Photo: एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में है. दीपिका पादुकोण के साथ 14 और 15 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध रहे रणवीर सिंह ने आज अपने फैंस के साथ खुद की बचपन की फोटो शेयर की है. सफेद कुर्ता पहने रणवीर सिंह हाथों को ऊपर उठाए काफी खुश लग रहे है.

Advertisement
Ranveer Singh Childhood Photo: दीपिका पादुकोण से शादी से पहले रणवीर सिंह ने मस्तीभरे अंदाज में शेयर की बचपन की फोटो
  • October 26, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सितारे यूं तो अपनी हॉट, सेक्सी और बोल्ड फोटो के जरिए फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. लेकिन कभी कभी सितारे अपनी बचपन की फोटो दिखाकर फैंस को हैरान करने का भी मौका नहीं छोड़ते. आज अपने किलर लुक्स, सुपर एनर्जी, मसल्स वाली बॉडी लिए एक्टर्स बचपन में कैसे दिखते थे फैंस हरवक्त सोशल मीडिया पर खोजते रहते है. वहीं कुछ सितारे खुद से अपनी बचपन की फोटो शेयर करते है.

फ्लैशबैक फ्राइडे में बॉ़लीवुड के सुपर एनर्जेटिक हीरो और अपने अतरंगे फैशन सेंस और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के होने वाले पति एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी बचपन की बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. हाथों को ऊपर उठाए रणवीर सिंह की इस फोटो को देख आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा. रणवीर सिंह का हंसता खिलखिलाता चेहरा देख उनकी फीमेल फैंस तो दीवानी हो जाएंगी.

वहीं उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण भी शायद रणवीर सिंह की इस फोटो को देखने के बाद कहे हाउ क्यूट. बचपन से ही लगता है रणवीर सिंह को फैशन की समझ थी तभी तो देखिए कैसे व्हाइट कुर्ते के साथ मोजे पहनकर वो काफी खुश है. शायद वो भूल गए है कि कुर्ते के नीचे पायजमा भी पहनना था. रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक है और इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. 14-15 नवंबर 2018 को दोनों इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसके बाद 21 नवंबर और 1 दिसंबर को दोनों अपनी शादी का रिस्पेशन पार्टी देंगे.

https://www.instagram.com/p/BpY20QNhhIw/?hl=en&taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BkZZWJRALc0/?hl=en&taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/BiwAKbog7IL/?hl=en&taken-by=ranveersingh

https://www.instagram.com/p/Boji8dfB4Dl/?hl=en&taken-by=ranveersingh

Deepika Padikone v/s Priyanka Chopra Wedding: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी से क्लैश होगी प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास की शादी !

Ranveer Singh-Deepika Padukone Wedding: दीपिका पादुकोण संग शादी के लिए रणवीर सिंह काम से लेंगे लंबा ब्रेक, सिंबा की शूटिंग हो सकती है होल्ड

Tags

Advertisement