Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Celebrating Happy Father’s Day: रणवीर सिंह ने फादर्स डे पर क्यूट फोटो शेयर कर डैड को कहा- हैप्पी फादर्स डे

Ranveer Singh Celebrating Happy Father’s Day: रणवीर सिंह ने फादर्स डे पर क्यूट फोटो शेयर कर डैड को कहा- हैप्पी फादर्स डे

Ranveer Singh Celebrating Happy Father's Day: आज यानी 16 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड में भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने पापा की पूरानी फोटो शेयर करके उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश किया है. इस फोटो पर काफी लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं.

Advertisement
Ranveer-Singh-Celebrating-Happy-Father's-Day
  • June 16, 2019 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आज देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपने पापा की क्यूट सी एक पूरानी फोटो शेयर कर उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश किया है. थोड़ देर पहले डाली गई इस फोटो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं.  आम तौर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं आए दिन वह अपनी अपटेड फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. 

इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं.  इस फिल्म में वह कपिल देव का किरदार निभाएंगे. इस  फिल्म में उनके साथ वाइफ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इससे पहले भी ये कपल कई फिल्मों में काम  कर चुके हैं. फिल्म रामलीला में तो इस कपल को काफी पंसद भी किया गया था. इस फिल्म से उस कपल को एक दूसरे से प्यार भी हो  गया था. इसके बाद फिल्म पद्ममावतमें भी इनकी दोनों को काफी पंसद किया  गया था.

https://www.instagram.com/p/Byv9pd2BYUh/

रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में कई  फिल्मों में काम किया हुआ है. अपनी एक्टिंग से रणवीर सभी को अपना दीवाना बना चुके हैं. यही नहीं उनको बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्कारों  से भी नवाजा जा चुका है. पिछले साल ही रणवीर सिंह ने गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी की है. शादी के बाद रणवीर सिंह दो फिल्मों में काम कर चुके हैं.

पहली सिंबा और दूसरी गली बॉय है. सिंबा में उनके साथ सारा अली खान नजर आईं थी तो गली बॉय में आलिया भट्ट नजर आई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. सिंबा ने तो 200 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. वही गली में रणवीर के रैप के लिए उनको काफी तारीफ भी मिली थी. विल स्मिथ ने भी उनके रैप की तारीफ सोशल मीडिया पर की थी. 

Ranveer Singh Celebrating Happy Father’s Day: रणवीर सिंह ने फादर्स डे पर क्यूट फोटो शेयर कर डैड को कहा- हैप्पी फादर्स डे

Kareena Kapoor Reunite With Aamir khan In Lal Singh Chaddha: थ्री इडियट के बाद एक बार फिर बनेगी आमिर खान करीना कपूर की जोड़ी, लाल सिंह चड्ढा में आएंगे नजर

Tags

Advertisement