Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह ने किसके कहने पर ‘गली ब्वॉय’ के सेट पर पहनी स्कर्ट, लाइव चैट के दौरान प्रियंका चोपड़ा को बताई ये बात

रणवीर सिंह ने किसके कहने पर ‘गली ब्वॉय’ के सेट पर पहनी स्कर्ट, लाइव चैट के दौरान प्रियंका चोपड़ा को बताई ये बात

8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. रणवीर सिंह ने इस खास दिन को बड़े ही खास अंदाज़ में मनाया. प्रियंका चोपड़ा से विडियो चैट के दौरान रणवीर ने बताया कि महिला दिवस पर उन्होंने क्या किया. फिल्म गली ब्वॉय की पूरी टीम ने महिला दिवस को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए सेट पर स्कर्ट पहनी.

Advertisement
  • March 9, 2018 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अजब गजब स्टाइल के लिए जाते जाते हैं. एक बार फिर रणवीर का अजब स्टाइल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस बार रणवीर ग्रीन कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रहे हैं. लेकिन रणवीर के इस स्कर्ट लुक के पीछे दरअलस वजह कुछ और है. बता दें रणवीर फिल्म गली ब्वॉय में नजर आने वाले हैं जिसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. 8 मार्च को विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कई जगहों पर महिलाओं ने अपने होने का जश्न मनाया. इसी तरह फिल्म ‘गली ब्वाय’ के सेट पर भी फिल्म की पूरी टीम ने कुछ अलग ही तरह से इस दिन को सेलिब्रेट किया. फिल्म के सेट पर मौजूद टीम में सभी लड़कों ने महिला दिवस पर स्कर्ट पहनी. इस बात का खुलासा खुद रणवीर सिंह ने किया. प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में प्रियंका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए रणवीर से पहला सवाल करती हैं कि तुमने आज क्या पहना है. इसका जवाब देते हुए रणवीर कहते हैं कि आज मैंने एक ग्रीन कलर की स्कर्ट पहनी थी क्योंकि जोया चाहती थी कि सेट पर मौजूद सब लड़के स्कर्ट पहने. रणवीर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ‘रियल मैन स्कर्ट पहनते हैं.’ इसके साथ ही रणवीर ने प्रियंका से यह भी कहा, ‘हम सब आपको बहुत मिस कर रहे, आप इंडिया आकर कुछ बॉलीवुड मूवी क्यों नहीं करतीं, भगवान के लिए आ जाओ.’ इसपर प्रियंका ने उन्हें कहा, ‘यह लगभग होने ही वाला है रन्नो.’ बता दें, रणवीर सिहं फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

https://www.instagram.com/p/BgEuTK8gGhN/?taken-by=ranveersingh_fc_

https://www.instagram.com/p/BgEuK4_liG8/?taken-by=stutir

https://www.instagram.com/p/BgEuigOlpn_/?taken-by=stutir

दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी को लेकर रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच है कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग, इस फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन

ओशो आचार्य रजनीश की जिंदगी पर करण जौहर बनाएंगे फिल्म, लीड रोल के लिए रणवीर सिंह होंगे पहली पसंद

Tags

Advertisement