बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह के लिए बीता साल 2018 कामयाबियों से भरा रहा. रणवीर के करियर के नजरिए देखा जाए तो बीता साल उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ. इस साल रणवीर सिंह ने जो उपलब्धि हासिल की वह बहुत ही कम फिल्मी एक्टर्स को नसीब होती है. साल 2018 में पहली हिट होने वाली फिल्म रणवीर सिंह की पदमावत थी. वही साल 2018 की आखिरी हिट फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा रही. साल 2018 में ही रणवीर सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ शादी भी की.
रणवीर सिंह के बीते साल एक और खास रिकॉर्ड उनके नाम रहा. साल 2018 में रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पदमावत ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ रूपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की. हाल ही में 28 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा अब तक बॉक्स ऑफिस पर 139.04 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. आने वाले दिनों सिंबा जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि रणवीर सिंह एक कैलेंडर ईयर में 500 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लेंगे. बता दें सलमान खान ने साल 2015 में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो फिल्मों के जरिए 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मामले रणवीर सिंह एक्टर सलमान खान को पीछे छोड़ सकते हैं.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म गली ब्वॉय में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म नाएजे aka नावेद शेख पर आधारित है जो कुर्ला स्मल में रहने वाला एक गली रैपर होता है. हाल ही में जब नावेद से एक इंटरव्यू को दैरान पूछा गया कि फिल्म में उनका किरदार रणवीर सिंह करने वाले हैं तो नावेद ने कहा, मैं रणवीर सिंह को पसंद करता हूं. बहुमुखी प्रतिभा कलाकार हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने पदमावद में एक सम्राट का रोल किया और इस फिल्म में रैपर का रोल करेंगे. गली ब्वॉय के निर्देशक जोया अख्तर हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…