Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Breaks Salman Khan Box Office Record: सिंबा रणवीर सिंह जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ देंगे सलमान खान का ये रिकॉर्ड

Ranveer Singh Breaks Salman Khan Box Office Record: सिंबा रणवीर सिंह जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ देंगे सलमान खान का ये रिकॉर्ड

Ranveer Singh Breaks Salman Khan Box Office Record: बॉलीवुड में सबसे सफल एक्टर्स में शुमार रणवीर सिंह के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा. साल 2018 की पहली सुपरहिट फिल्म उनकी पदमावत थी वहीं 2018 के अंत में रणवीर सिंह की सिंबा हिट रही. रणवीर सिंह की पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. बॉक्स ऑफ पर एक कैलेंडर ईयर में रणवीर सिंह मशूहर अभिनेता सलमान खान को पीछे छोड़ने वाले हैं.

Advertisement
Ranveer Singh Breaks Salman Khan Box Office Record: Simmba actor Ranveer Singh can break Salman Khan box office collection in a calendar year
  • January 4, 2019 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह के लिए बीता साल 2018 कामयाबियों से भरा रहा. रणवीर के करियर के नजरिए देखा जाए तो बीता साल उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ. इस साल रणवीर सिंह ने जो उपलब्धि हासिल की वह बहुत ही कम फिल्मी एक्टर्स को नसीब होती है. साल 2018 में पहली हिट होने वाली फिल्म रणवीर सिंह की पदमावत थी. वही साल 2018 की आखिरी हिट फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा रही. साल 2018 में ही रणवीर सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ शादी भी की.

रणवीर सिंह के बीते साल एक और खास रिकॉर्ड उनके नाम रहा. साल 2018 में रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पदमावत ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ रूपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की. हाल ही में 28 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा अब तक बॉक्स ऑफिस पर 139.04 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. आने वाले दिनों सिंबा जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि रणवीर सिंह एक कैलेंडर ईयर में 500 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लेंगे. बता दें सलमान खान ने साल 2015 में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो फिल्मों के जरिए 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मामले रणवीर सिंह एक्टर सलमान खान को पीछे छोड़ सकते हैं.

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म गली ब्वॉय में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म नाएजे aka नावेद शेख पर आधारित है जो कुर्ला स्मल में रहने वाला एक गली रैपर होता है. हाल ही में जब नावेद से एक इंटरव्यू को दैरान पूछा गया कि फिल्म में उनका किरदार रणवीर सिंह करने वाले हैं तो नावेद ने कहा, मैं रणवीर सिंह को पसंद करता हूं. बहुमुखी प्रतिभा कलाकार हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने पदमावद में एक सम्राट का रोल किया और इस फिल्म में रैपर का रोल करेंगे. गली ब्वॉय के निर्देशक जोया अख्तर हैं.

Gully Boy First Look Poster: गली बॉय की रिलीज डेट के बाद सामने आया रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक

Gully Boy teaser: गली बॉय टीजर में रणवीर सिंह के रैप पर पत्नी दीपिका पादुकोण का आया ये जबरदस्त रिएक्शन

Tags

Advertisement