Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अरशद वारसी के लड़का आंख मारे गाने पर सिम्बा में डांस करेंगे रणवीर सिंह और सारा अली खान

अरशद वारसी के लड़का आंख मारे गाने पर सिम्बा में डांस करेंगे रणवीर सिंह और सारा अली खान

अरशद वारसी और सिमरन की फिल्म तेरे मेरे सपने का सुपरहिट गाना लड़का आंख मारे पर अब रणवीर सिंह और सारा अली खान रोमांस करने वाले हैं. रणवीर और सारा रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में इस गाने पर एक दूसरे के साथ फर्ल्ट करते नजर आएंगे. कुमार सानू की आवाज में गाए इस गाने का नया वर्जन तनिष्क बागची तैयार कर रहे हैं. फिल्म सिम्बा इस साल 28 दिसबंर को रिलीज होगी.

Advertisement
ranveer singh sara ali khan top recreate ladka aankh maare song
  • June 26, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान ने अपनी अगली फिल्म सिंबा की हैदराबाद में शूटिंग शुरु कर दी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंबा में रणवीर एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे. अब अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और सारा 90 दशक के हिट गाने लड़का आंख मारे गाने पर डांस करने वाले है.

इस गाने में मूल रूप से अरशद वारसी और सिमरन की जोड़ी नजर आईं थी, और यह जॉय ऑगस्टिन की फिल्म तेरे मेरे सपने (1996) से था. इसे गाने को कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था.एक सोर्स के मुताबिक, रणवीर और सारा की सिंबा के लिए पिछले कुछ महीनों से तनिष्क बागची इसके नए वर्जन पर काम कर रहे है.

आज के युवा को अपील करने के लिए इसमें नई बीट्स है लेकिन इसे पहले गाने की तरह ही मजेदार बनाए रखा है.” खबर है कि इस गीत को कोरियोग्राफ करने के लिए गणेश आचार्य से संपर्क किया गया है. गणेश और रणवीर सिंह दोनों ही एनर्जी से भरपूर हैं लेकिन फैंस को रणवीर को इस गाने पर डांस करते हुए देखने के लिए काफी इंतजार करना होगा. फिल्म सिंबा में रणवीर और सारा एक दूसरे के साथ छेड़खानी और फर्ल्ट करते नजर आएंगे.

सिंबा के अलावा रणवीर सिंह आलिया भट्ट के साथ फिल्म गली बॉय में भी नजर आने वाले हैं जो इस अगले साल 14 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे.

सिंबा की शूटिंग खत्म करने के बाद, रणवीर डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 पर काम करना शुरु कर देंगे जिसमें वह लेजेंडरी कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले है.

Ex गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण पर बोले रणबीर कपूर- मुझसे बड़ी स्टार हैं, ज्यादा पैसा मिलना ही चाहिए

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: खुशखबरी, दीपिका पादुकोण 10 नवंबर को करेंगी रणवीर सिंह संग शादी, जानिए कैसी चल रही है तैयारी !

https://www.youtube.com/watch?v=YfNuIXTvmjs

Tags

Advertisement